राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर रेलवे स्टेशन पर 16 से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान - भारतीय रेल अजमेर

अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 16 से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. वहीं सभी लोगों ने रेलवे स्टेशन की सफाई कर किया.

भारतीय रेल अजमेर, Indian Railways Ajmer, अजमेर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, Ajmer Sanitation Service Fortnight

By

Published : Sep 17, 2019, 12:19 PM IST

अजमेर.भारतीय रेल 16 से 29 सितंबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मना रही है. प्रदेश में रेल्वे स्टेशन से मंगलवार को पखवाड़े की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत पखवाड़े में प्रति दिन अलग-अलग थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.

रेलवे स्टेशन पर 16 से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के लिए श्रमदान करके की गई. इससे पहले अजमेर मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्रभात फेरी हुई. इसके बाद वहा मौजूद सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. उसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर में श्रमदान किया गया.

पढ़ेंः अजमेर में चोरों ने एटीएम कार्ड बदलकर 67 हजार रुपए निकाल लिए

डीआरएम राजेश कश्यप ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पूरे पखवाड़े में हर दिन अलग थीम से स्वच्छता को लेकर गतिविधियां होंगी. पखवाड़े के पहले दिन रेलवे स्टेशन पर एक बार उपयोग लिए जाने वाले प्लॉस्टिक का उपयोग नही करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

पढ़ेंः अजमेरः 8वीं पास फर्जी IAS चढ़ा पुलिस के हत्थे

रेलवे स्टेशन परिसर में दुकानदारों, टेम्पों, टैक्सी स्टैंड और यात्रियों को प्लॉस्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए उन्हें जागरूक किया गया. कश्यप ने बताया कि रेलवे के स्वच्छ्ता ही सेवा पखवाड़े से आमजन भी जुड़ कर अजमेर के रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाने में सहयोग कर रहे है. इस अवसर पर अजमेर रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारी एवं शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details