राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: सचिन पायलट के जन्मदिन पर समर्थकों ने आयोजित किए रक्तदान शिविर - Sachin pilot birthday

सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर प्रदेशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. पायलट के समर्थक विधायकों और कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर बढ़-चढ़कर आयोजन किए और अपना शक्ति प्रदर्शन किया.

Sachin Pilot, Sachin pilot birthday
सचिन पायलट के जन्मदिन पर समर्थकों ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

By

Published : Sep 7, 2020, 10:22 PM IST

केकड़ी (अजमेर).सचिन पायलट ने सोमवार को अपना 43वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर प्रदेशभर में उनके समर्थकों ने रक्तदान शिविर के आयोजनों के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया. केकड़ी में भी पायलट समर्थक मसूदा विधायक राकेश पारीक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर के लिए एक सप्ताह पहले ही शहर में पोस्टर लगा दिए गए थे. पोस्टर में कांग्रेस से असंतुष्ठ नेताओं को स्थान देकर पायलट खेमे ने उनको साधने की कोशिश की.

रक्तदान शिविर से 148 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया. केकड़ी इसलिए भी अहम है कि यह गहलोत सरकार में मंत्री रघु शर्मा का क्षेत्र है. जो गहलोत गुट के हैं. पायलट खेमे की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविरों में गहलोत गुट के नेता नदारद रहे.

पढ़ें:जन्मदिन पर सचिन पायलट अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर हुए रूबरू, ये है बड़ा कारण

प्रतापगढ़ के धरियावद में रक्तदान शिविर का आयोजन

धरियावद में सचिन पायलट के जन्मदिन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत, ब्लॉक अध्यक्ष मदन सिंह घटेला एवं राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेन्द्र चंडालिया ने एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सीकर के श्रीमाधोपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

श्रीमाधोपुर में सचिन पायलट के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 834 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान पायलट समर्थक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर पीसीसी सचिव बालेंदु सिंह शेखावत ने कहा कि रक्त की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. जरूरतमंद के जीवन को बचाने के लिए किसके द्वारा रक्तदान किया गया है यह नहीं देखा जाता है. इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए.

प्रदेशभर में पायलट समर्थकों ने बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया. पिछले दिनों पायलट और गहलोत के बीच हुई खिंचतान ने राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बनाई थी. जिसके बाद सचिन पायलट को पीसीसी चीफ की कुर्सी और उपमुख्यमंत्री के पद से हटना पड़ा था. पायलट ने अपने जन्मदिन पर एक तरह से अपनी ही पार्टी में अपने विरोधियों के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details