राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः ट्रक में अचानक लगी आग, 1 किमी दूर तक दिखी लपटें

अजमेर के केकड़ी क्षेत्र में जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास मार्ग पलटे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग के कारण ट्रक और उसमें भरा खाखला पूरी तरह जल के राख हो गया. सूचना पर आई पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया.

fire in a truck, अजमेर न्यूज,  केकड़ी में ट्र में लगी आग
ट्रक में अचानक लगी आग

By

Published : Apr 9, 2020, 11:37 PM IST

केकड़ी (अजमेर). कस्बे में जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास मार्ग पर बघेरा चौराहे के निकट गुरुवार को एक खाखले से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग के बाद ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने करीब एक घंटे में आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

ट्रक में अचानक लगी आग

ये पढ़ेंःअक्षय पात्र के खाने पर जिला कलेक्टर ने लगाई पाबंदी, पार्षदों का प्रदर्शन

प्राप्त जानकारी अनुसार बाईपास मार्ग पर खाखले से भरा एक ट्रक दो दिन पहले अनियंत्रित होकर पलट हो गया था ट्रक की निगरानी के लिए एक चौकीदार रखा गया था. चौकीदार चाय पीने के लिए गया था. इसके थोड़ी देर बाद ही ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा. इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना पर पुलिस थाने के एएसआई सरवर खान मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे. दमकल की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से ट्रक पुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं खाखला भी जलकर राख हो गया. आग के कारणों का पता नही चल पाया.

ये पढ़ेंःजरूरतमंद पाक विस्थापितों को उपलब्ध कराएं राशन सामग्री: मुख्यमंत्री

एक किलोमीटर तक फैला धुंआ

बाईपास पर खाखले से भरे ट्रक मे आग से करीब एक किलोमीटर तक धुंआ दिखाई दे रहा था. आग की पलटे भी काफी दूर से दिखाई दे रही थी. आग के चलते चारो तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details