राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC News: आरएएस (मुख्य) परीक्षा 2021 के सफल 19 अभ्यर्थियों को भरना होगा विस्तृत आवेदन पत्र व सेवा प्राथमिकता क्रम - etv bharat Rajasthan news

आरपीएससी की आरएएस (मुख्य) परीक्षा 2021 (RAS Main Exam 2021) के सभी सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र व सेवा प्राथमिकता क्रम भरना अनिवार्य होगा.

RPSC News
RPSC News

By

Published : Dec 2, 2022, 9:17 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 (RAS Main Exam 2021) के तहत मुख्य परीक्षा के एडिशनल परिणाम में सफल घोषित 17 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरना होगा. साथ ही पूर्व में ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम नहीं भरने वाले दो अभ्यर्थियों को भी आयोग की ओर से अवसर दिया गया है.

आयोग की वेबसाइट पर पद क्रम जारी किया जा चुका है. ऑफलाइन भरे गए आवेदन और सेवा प्राथमिकता क्रम को स्वीकार नहीं किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र मय सेवा प्राथमिकता क्रम दो प्रतियों और आवश्यक दस्तावेजों की सुबह हस्ताक्षरित छाया प्रति के साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करने होंगे. अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं.

पढ़ें.RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, OMR शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर

निर्धारित समय के बाद नहीं मिलेगा अवसर
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि 4 से 11 दिसंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का लिंक उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समय के बाद इसके लिए कोई अवसर नहीं दिया जाएगा. अटल ने बताया कि आयोग की ओर से 24 नवंबर 2022 को इस परीक्षा का एडिशनल परिणाम जारी किया गया था, इसमें 30 अगस्त 2022 के अंतर्गत सफल घोषित भूतपूर्व सैनिक, विभागीय कर्मचारी और उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग के लिए विज्ञापित पदों के विरुद्ध अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों के स्थान पर 17 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः स्थाई रूप से सफल घोषित किया गया था.

सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के बाद ही मिलेगा साक्षात्कार में प्रवेश
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से उनकी एसएसओ आईडी में recruitment-portal का चयन कर माई रिक्रूटमेंट के अंतर्गत उपलब्ध डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी लिंक के माध्यम से विस्तृत आवेदन पत्र व सेवा प्राथमिकता क्रम भरे जा सकेंगे. विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के बाद ही साक्षात्कार के लिए प्रवेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details