राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः बस स्टैंड और बाजार को जोड़ने वाले मार्ग लगाए गेट का विरोध, स्थानीय लोगों ने सौंपा ज्ञापन - उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित

अजमेर के केकड़ी उपखंड में बस स्टैंड और बाजार को जोड़ने वाले मार्ग पर प्रशासन ने गेट लगा दिए हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा.

अजमेर समाचार, ajmer news
बस स्टैंड एवं बाजार को जोड़ने वाले मार्ग पर प्रशासन ने लगाए गेट

By

Published : Jul 29, 2020, 10:10 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी उपखंड में बस स्टैंड और बाजार को जोड़ने वाले मार्ग पर प्रशासन की ओर से गेट लगा दिए गए हैं, जिससे आम लोगों को वहां से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा है. ताकि उस मार्ग को दुबारा से शुरू करवा दिया जाए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड से खिड़की गेट तक आने के लिए कचहरी परिसर से सीधा रास्ता है. यह रास्ता 50 साल से भी अधिक समय से पैदल आने-जाने वाले लोगों के लिए बिल्कुल सीधा पड़ता है. लेकिन प्रशासन द्वारा इन दोनों मुख्य रास्तों को बंद कराया जा रहा है. जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने इस रास्ते को खुला रखने की मांग की है.

पढ़ें-अजमेरः देहात में छोटे धार्मिक स्थलों में दर्शन व नमाज करने की तर्ज पर शहर में भी अनुमति देने की उठी मांग

उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने इसका खंडन करते हुए कहा कि आम जनता की भावनाओं को देखते हुए रास्ते को बंद नहीं किया जा रहा है. बल्कि दोनों रास्तों पर गेट स्थापित किए जा रहे हैं. ताकि कचहरी परिसर में असामाजिक तत्वों के आने जाने पर रोक लगाई जा सके.

उपखंड अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ 4 फुट के गेट लगाए गए है. दिन भर ये गेट खुले रहेंगे. सिर्फ रात्रि में इन गेटों को बंद कर दिया जाएगा. ताकि कचहरी परिसर में असामाजिक तत्वों की आवाजाही ना रहे. उपखंड अधिकारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने सहमति जताई. ज्ञापन देने के दौरान खिड़की गेट, बस स्टैंड परिसर के कई दुकानदार, मोहल्लेवासी और व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details