राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SI recruitment 2021- सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के छठे चरण के साक्षात्कार 4 अप्रैल से - SI interview from 4th April

आरपीएससी की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के 859 पदों के लिए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 4 से 6 अप्रैल और 10 से 13 अप्रैल तक होंगे.

Sub Inspector Recruitment Examination 2021, interview of sixth phase from April 4th
SI recruitment 2021- सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के छठे चरण के साक्षात्कार 4 अप्रैल से

By

Published : Mar 21, 2023, 6:30 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार का छठा चरण 4 अप्रैल से शुरू होगा. आयोग की ओर से इस परीक्षा के साक्षात्कार चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत वर्तमान में साक्षात्कार के पांचवें चरण के तहत 360 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 20 से 29 मार्च तक किया जा रहा है. अभी तक साक्षात्कार के चार चरण संपन्न हो चुके हैं.

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छठे चरण के 420 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 4 से 6 अप्रैल और 10 से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किया जाएगा. गुप्ता ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण में 1376 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है. गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.

पढ़ें:RPSC EXAM - सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के तहत 20 मार्च से शुरू होगा साक्षात्कार का पांचवां चरण

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे. विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details