अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार का छठा चरण 4 अप्रैल से शुरू होगा. आयोग की ओर से इस परीक्षा के साक्षात्कार चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत वर्तमान में साक्षात्कार के पांचवें चरण के तहत 360 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 20 से 29 मार्च तक किया जा रहा है. अभी तक साक्षात्कार के चार चरण संपन्न हो चुके हैं.
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छठे चरण के 420 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 4 से 6 अप्रैल और 10 से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किया जाएगा. गुप्ता ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण में 1376 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है. गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.