केकड़ी (अजमेर). राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी छात्र भूख हड़ताल पर बैठे रहे. मंगलवार को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के बाहर छात्रसंघ अध्यक्ष नंदलाल खटीक के नेतृत्व में छात्रसंघ महासचिव सीताराम सैनी, नगर सहमंत्री भावेश जैन, एबीवीपी जिला कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र चैधरी और अमन शर्मा भूख हड़ताल पर बैठे थे.
छात्रसंघ अध्यक्ष नंदलाल खटीक ने बताया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, भूख हड़ताल जारी रहेगी. उनका कहना है कि छात्र संघ कार्यालय की तिथि घोषित होने पर ही धरना खत्म किया जाएगा. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है. गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया.
इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक गोविन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 4 फरवरी को भरतपुर में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी रहे. लेकिन केकड़ी में एबीवीपी का छात्रसंघ होने के कारण सत्तापक्ष की ओर से छात्रसंघ के पदाधिकारियों का गला घोंटा जा रहा है.
दो छात्रों की बिगड़ी तबियत-