अजमेर.देशभर में किसान विरोधी काले कानून को लेकर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन (Farmer protest) कर रहे हैं. वहीं 8 दिसंबर भारत बंद के ऐलान के बाद किसानों के समर्थन में अब राजनीतिक पार्टियां भी उतर चुकी है. जिन्होंने किसानों के भारत बंद के आह्वान का पुरजोर समर्थन किया है. अजमेर में भी बंद सफल नजर आ रहा है, जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों को समर्थन दिया गया है.
सुबह 8 बजे से ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की टोलियां शहरों में अजमेर बंद को सफल बनाने को लेकर निकल चुकी है. जिसमें महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर सबा खान के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी नजर आए.
भाजपा समर्थित लोग दुकान खोल कर बैठते नजर आए लेकिन कांग्रेस जन के पहुंचकर समझाइश करने के बाद उन्होंने अपने दुकानों के शटर गिरा दिए. पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने कहा कि केंद्र सरकार ने हठधर्मिता पूर्वक किसानों पर कानून लाद दिया है. इसको लेकर किसान पिछले 13 दिन से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार है कि उनकी सुध तक नहीं ले रही.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी भी सूरत तक जाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि आज किसानों के साथ पूरा देश खड़ा हुआ है. अजमेर ने भी बंद में पूरा सहयोग प्रदान किया है.
यह भी पढ़ें.भारत बंद : कौन-कौन हैं शामिल और सेवाएं कितनी होंगी प्रभावित, जानें
मदार गेट नया बाजार आगरा गेट कैसरगंज डिग्गी बाजार पुरानी मंडी होते हुए टोलियां अलग-अलग इलाकों में जा रही है तो वहीं उन्होंने कहा कि अजमेर बंद का आह्वान किया गया था, जहां लोगों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा है. व्यापारी एसोसिएशन की ओर से भी किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया जा रहा है. व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप शामनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह बाजार व्यापारी एसोसिएशन द्वारा भी दरगाह क्षेत्र में प्रतिष्ठानों को बंद रखकर किसानों को समर्थन दिया गया है.