राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: ब्यावर में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस हिरासत में कुछ युवक - Beawar News

अजमेर के ब्यावर कस्बे में सोमवार देर रात दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच पथराव हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत मे लिया. फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Stones between two sides in Beawar,  Stones in Ajmer Beawar
दो पक्षों के बीच पथराव

By

Published : Jan 19, 2021, 4:38 AM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर कस्बे स्थित कसाबान मोहल्ला के समीप सोमवार रात को दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में लिया. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

दो पक्षों के बीच पथराव

जानकारी के मुताबिक कसाबान मोहल्ला के समीप सोमवार रात को दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई. इससे पहले की मामला शांत होता दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. एक समुदाय के युवकों की ओर से कसाबान मोहल्ला के समीप स्थित एक स्थान पर बैठने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी. इसको लेकर एक जनवरी को भी विवाद हुआ था और तब से ही दोनों समुदायों के बीच मनमुटाव चल रहा था.

पढ़ें-जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्यधिक सामान रखने से हुआ हादसा

सोमवार रात को अचानक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. कुछ देर बाद ही दोनों ओर से घरों की छतों से पथराव होने लगा. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी, सिटी थाना प्रभारी संजय शर्मा, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा और अन्य अधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details