राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेल मैदानों की सुधारेंगे दशा और सुविधाओं में भी होगा इजाफा : मंत्री चांदना - खेल मंत्री अशोक चांदना

प्रदेश के खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने शनिवार को अजमेर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई खेल मैदानों की स्थिति काफी खराब है. इसे लेकर आगामी समय में इन मैदानों की स्थिति में सुधार कराया जाएगा और खेल क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

अजमेर पहुंचे खेल मंत्री अशोक चांदना, एक निजी कार्यक्रम में की शिरकत

By

Published : Jun 8, 2019, 6:04 PM IST

अजमेर. प्रदेश के खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक चांदना शनिवार को भीलवाड़ा जाते समय अजमेर होते हुए गुजरे. यहां अजमेर में उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज चंद्रवरदाई खेल स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, इसकी उन्हें जानकारी मिली तो वे वहां पहुंच गए और खिलाड़ियों से मुलाकात की.

अजमेर पहुंचे खेल मंत्री अशोक चांदना, एक निजी कार्यक्रम में की शिरकत

मंत्री चांदना ने कहा जहां भी खेलों का आयोजन होगा और उन्हें न्यौता दिया जाएगा तो वे वहां जरूर पहुंचेंगे. साथ ही प्रदेश के युवाओं को खेल क्षेत्र में एक नई दिशा देने का काम करने का प्रयास करेंगे. मंत्री चांदना ने कहा कि उन्हें जानकारी है कि प्रदेश के खेल मैदानों की स्थिति काफी खराब है और उनमें सुधार की भी काफी आवश्यकता है.

इसके लिए आने वाले वक्त में उनका विभाग इन सभी मैदानों की स्थिति में सुधार करवाएगा. वहीं चांदना ने कहा कि खेल नीति पर भी काम किया जा रहा है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी नौकरियों में जो स्पोर्ट्स कोटे का 2% आरक्षण प्रावधान है, उसके लिए नियमों में भी सुधार किया जाएगा. ताकि खिलाड़ियों को उस कोटे के तहत नौकरी मिलने में आसानी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details