अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के मद्देनजर आए लाखों अकीदतमंदों ने जुम्मे की विशेष नमाज अदा की. दरगाह में शाहजानी मज्जिद में काजी तौसीफ अहमद ने नमाज अदा करवाई. शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की गई.
खड़गे की ओर से चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी दरगाह पहुंचे. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद डोटासरा, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. चादर पेश करने के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुलंद दरवाजे के नजदीक आकर खड़गे की ओर से अपना संदेश भी पढ़ कर सुनाया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की.
पढ़ें:Ajmer Sharif Urs 2023: सीएम गहलोत की ओर से वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पेश की चादर
1 घंटे तक परेशान हुए जायरीन: मलिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी की ओर से शुक्रवार को चादर पेश करने के दौरान कांग्रेस नेताओं को प्रोटोकॉल देने के चक्कर में दरगाह बाजार को एक तरफा खाली करवाया गया. इस कारण जियारत के लिए जायरीन को 1 घंटे का इंतजार करना पड़ा. दरअसल यह सारी व्यवस्था सीएम अशोक गहलोत के लिए जिला पुलिस ने की थी, लेकिन उनके नहीं आने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को उसी तरह से अंजाम दिया गया.