राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: एटीएम लूट के बाद एसपी ने किया दौरा, 24 लाख 56 हजार 800 रुपए चोरी - ajmer news

अजमेर जिले के केकड़ी में अज्ञात बदमाशों की ओर से एसबीआई एटीएम मशीन के लूट का मामला सामने आया है. वहीं एटीएम मशीन से लगभग 24 लाख 56 हजार 800 रुपए चोरी हुए हैं. लूट की वारदात के बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया. फिलहाल केकड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

केकड़ी एसबीआई एटीएम लूट, kekri SBI ATM robbed

By

Published : Sep 15, 2019, 8:04 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में कोटा मार्ग पर स्थित एसबीआई की एक एटीएम मशीन को बीती रात अज्ञात बदमाशों की ओर से लूटने का मामला सामने आया है. वहीं लूट की वारदात के बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.

एटीएम लूट के बाद एसपी ने किया दौरा

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि घटना की बारीकी से जांच कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि गश्त में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के संबंध मे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं लूट की वारदात के बाद बैंक कर्मी भी मौके पर पहुंचे, जिसमें उन्होंने एटीएम मशीन में रखे पैसों की जानकारी कर बताया कि एटीएम मे रखे करीब 24 लाख 56 हजार 800 रुपए चोरी हुए हैं.

पढ़ें- सीमा पार से हुई फायरिंग सेना ने स्कूली बच्चों को दिया कवर

जानकारी के अनुसार पुलिस की साईक्लोन टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है. टीम ने घटना स्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल की. लूट के बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन को पारा के पास फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. केकड़ी में इतनी बड़ी लूट के वारदात ने पुलिस की गश्त की पोल खोल कर रख दी है.

वहीं इस संबंध मे बैंक प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है. एटीएम केबिन मे लगा एक भी कैमरा चालू नहीं है. वहीं एटीएम में एक कैमरा चालू था जिसमें भी सही से कैप्चरिंग नहीं हो रही थी. फिलहाल केकड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details