केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में कोटा मार्ग पर स्थित एसबीआई की एक एटीएम मशीन को बीती रात अज्ञात बदमाशों की ओर से लूटने का मामला सामने आया है. वहीं लूट की वारदात के बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि घटना की बारीकी से जांच कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि गश्त में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के संबंध मे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं लूट की वारदात के बाद बैंक कर्मी भी मौके पर पहुंचे, जिसमें उन्होंने एटीएम मशीन में रखे पैसों की जानकारी कर बताया कि एटीएम मे रखे करीब 24 लाख 56 हजार 800 रुपए चोरी हुए हैं.