भिनाय (अजमेर). बिजयनगर के रेलवे स्टेशन परिसर के माल गोदाम के पीछे अज्ञात लोगों ने NO CAA , NO NRC, NO NPR का विरोध करते हुए जय भीम और लाल सलाम जैसे नारे के मामले को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी संघटन ने ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया.
अलसुबह रेलवे स्टेशन पर गोदाम के पीछे लिखे इस तरह के नारे से हर कोई अचंभित हो गया, जब माल गोदाम के पीछे CAA, NRC और NPR के आगे NO लिख कर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही लाल सलाम, जय भीम जैसे नारे लिखे हुए थे. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि इस तरह नारे लिखने वाले कौन लोग थे, लेकिन क्या इस तरह सरकारी सम्पति पर नारे लिख कर विरोध प्रदर्शन करना जायज है.