राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: साली ने अवैध संबंधों के चलते जीजा की हत्या की - अवैध संबंध

अजमेर के मसूदा में साली ने अपने जीजा की अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी. मृतक के साली के अलावा किसी और महिला के साथ भी संबंध थे, जिसके चलते गुस्से में आकर साली ने जीजा की हत्या कर दी.

ajmer murder,  ajmer news
अजमेर: साली ने अवैध संबंधों के चलते जीजा की हत्या की

By

Published : Feb 23, 2021, 10:59 PM IST

अजमेर.मसूदा के ग्राम रतनपुरा में अवैध संबंधों को लेकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी बड़ी साली को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मृतक व उसकी साली के बीच प्रेम संबंध थे. वहीं युवक के अब तीसरी महिला से संबंध बना लेने से नाराज होकर साली ने उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर खून से सने कपड़े व हत्या में प्रयुक्त लाठी आदि बरामद की.

पढ़ें:धौलपुर: एक माह पहले सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

वृद्ध के साथ मारपीट कर पैसे लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पाली की तखतगढ़ थाना पुलिस ने रात के समय अपने घर लौट रहे वृद्ध को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट करने और पैसे लूटने के मामले का खुलासा कर दिया गया है. तखतगढ़ पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों ही युवकों ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

अजमेर में मर्डर

सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर के निहाल गंज थाना इलाके में एक माह पहले हुई सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार के इनामी 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने देर रात को बोलेरो गाड़ी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details