अजमेर.दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ग्रामीण सिख ऑटो चालक के साथ हुई मारपीट के वायरल वीडियो से पूरे देश में सिख समाज में रोष व्याप्त है. अजमेर में भी सिख समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वायरल वीडियो में बुजुर्ग ग्रामीण से टेंपो चालक और उसके बेटे के साथ पुलिस के बीच झड़प और मारपीट होती हुई दिखाई पड़ रही है.
दिल्ली में सिख ऑटो चालक के साथ मारपीट के विरोध में उतरा समाज - auto rickshaw
दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ग्रामीण ऑटो चालक के साथ हुई मारपीट के वायरल वीडियो से पूरे देश में सिख समाज में रोष व्याप्त है. जहां इस घटना को लेकर देशभर में सिख समाज प्रदर्शन कर रहा है वहीं अजमेर में भी इस घटना का विरोध किया गया.
सिख समाज के लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो बुजुर्ग ग्रामीण सिख ऑटो चालक ने आवाज उठाई तो उसे बेइज्जत किया गया. उसके साथ मारपीट की गई तब आत्मरक्षा के लिए बुजुर्ग ग्रामीण ऑटो चालक ने अपनी कृपाण निकालकर पुलिसकर्मियों का विरोध किया. इस दौरान वहां मौजूद लोग दोनों बाप बेटे को बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे. सिख समाज का आरोप है कि दोनों बाप बेटों के साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की है. साथ ही उनकी पगड़ी और केश को बेइज्जत किया है.
इससे सिख समाज में भारी रोष व्याप्त है अजमेर में जिला मुख्यालय पर सिख समाज ने श्री गुरु सिंह सभा के बैनर तले दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद सभा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई क्राइम से करवाने की भी रखी गई है.