राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सजावटी सामान की आड़ में बेच रहे थे धारदार हथियार, 6 दुकानदार गिरफ्तार - पुष्कर ब्रह्मा मंदिर

पुष्कर पुलिस ने रविवार को ब्रह्मा मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्र में जगह-जगह मौजूद सजावटी सामान की दुकानों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने सजावटी सामान की आड़ में धारदार हथियार बेच रही कई स्टॉल पर कार्रवाई करते हुए हाथों में पहनने वाले पंच, चाकू, गुप्ति, तलवार सहित अन्य हथियार जब्त किए. साथ ही इस मामले में 6 दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है.

सजावटी सामान की आड़ में धारदार हथियार, sharp weapons under decorative items
धारदार हथियार बेचने के आरोप में 6 गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2021, 1:01 PM IST

पुष्कर (अजमेर).क्षेत्र में एक लंबे अरसे से सजावटी समान बेच रहे व्यापारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुष्कर पुलिस ने इनकी दुकानों पर औचक दबिश दी. दुकान की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित हथियार मिलने से सजावटी सामान की आड़ में धारदार हथियार बेचने वाले कारोबारियों का पर्दाफाश हो गया. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल पुष्कर में पर्यटन व्यवसाय को देखते हुए एक लंबे अरसे से जगत पिता ब्रह्म मंदिर के पास कुछ व्यवसायी सजावटी समान बेचते हैं. पुष्कर पुलिस को इन दुकानों पर धारदार हथियार बेचने की सूचना मिली. जिस पर थाना प्रभारी राजेश मीणा के नेतृत्व में 34 सदस्य टीम का गठन कर इन दुकानों पर दबिश दी गई. तलाशी के दौरान विभिन्न प्रकार के 235 चाकू, 36 गुप्ती, 311 पंच, 153 खंजर, 22 परसा, 3 स्टिक, 2 खुखरी बरामद की गई.

सजावटी सामान की आड़ में बेच रहे थे धारदार हथियार

पढ़ें-भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामले पर गहलोत सरकार ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

जिस पर पुलिस ने पुष्कर निवासी विकास खिंची, सन्नी लोहार, रमेश सिंह, राजेन्द्र लोहार, भरत माहौर, विजेन्द्र नामक आरोपियों को हथियार बेचते गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ आयुध अधिनियम 4/25 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि पुष्कर कस्बे में यह पहली कार्रवाई थी. जिसमे इतनी बड़ी संख्या में प्रतिबंधित धारदार हथियार बरामद किए गए है. पुलिस आरोपियों से इनके खरीददार और इनके उपयोग के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है. वहीं सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details