पुष्कर (अजमेर).क्षेत्र में एक लंबे अरसे से सजावटी समान बेच रहे व्यापारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुष्कर पुलिस ने इनकी दुकानों पर औचक दबिश दी. दुकान की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित हथियार मिलने से सजावटी सामान की आड़ में धारदार हथियार बेचने वाले कारोबारियों का पर्दाफाश हो गया. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पुष्कर में पर्यटन व्यवसाय को देखते हुए एक लंबे अरसे से जगत पिता ब्रह्म मंदिर के पास कुछ व्यवसायी सजावटी समान बेचते हैं. पुष्कर पुलिस को इन दुकानों पर धारदार हथियार बेचने की सूचना मिली. जिस पर थाना प्रभारी राजेश मीणा के नेतृत्व में 34 सदस्य टीम का गठन कर इन दुकानों पर दबिश दी गई. तलाशी के दौरान विभिन्न प्रकार के 235 चाकू, 36 गुप्ती, 311 पंच, 153 खंजर, 22 परसा, 3 स्टिक, 2 खुखरी बरामद की गई.