किशनगढ़ (अलवर). मार्बल सिटी किशनगढ़ में बार एसोसिएशन किशनगढ़ के वार्षिक चुनाव आज संपन्न हुए है. मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार डाबरिया ने बताया कि 329 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. इसके परिणामस्वरूप अध्यक्ष पद के लिए शिवकुमार धाभाई ने 173 प्राप्त किए हैं. वहीं निकट प्रतिद्वंदी अध्यक्ष प्रत्याशी हीरालाल चौधरी को 148 मत प्राप्त हुए, जिसमें शिवकुमार धाभाई विजयी घोषित हुए हैं.
इसी प्रकार सचिव पद के लिए अब्दुल अजीज को 166 मत प्राप्त हुए और प्रमोद शर्मा को 136 और जहीर अहमद खान को 10 मत प्राप्त हुए, जिसमें अब्दुल अजीज विजयी घोषित हुए हैं. पूर्व में उपाध्यक्ष पद पर सोमदत्त पुरोहित, सह सचिव पद पर कृष्णावतार शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर आदित्य धवल और कार्यकारिणी सदस्य के पद पर श्री जगदीश गोरा, गोपीराम जाट, गोवर्धन सिंह राठौर, सुरेश कुमार शर्मा अशोक कुमार ,विशाल कुमार व्यास, धनराज शर्मा, मनीष, रतनलाल शर्मा, श्रीघेवर नाथ योगी, विजय पोषक आदि सदस्यों को निर्विरोध घोषित किया जा चुका है.