अजमेर. शीतला अष्टमी के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में कतारबद्ध दिखीं. सबके हाथों में मां शीतला को चढ़ाने के लिए थाली में व्यंजन, दूध, जल से भरा लोटा भी दिखा. आज दिनभर शीतला माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा. मंदिर के बाहर भी नजारा भक्तिमय है. यहां मेले की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोगों की आवक को देखते हुए जिला पुलिस ने बजरंग गढ़ और महावीर सर्किल से ट्राफिक डायवर्ट किया है. ताकि जाम की स्थिति न बने.
रोग मुक्ति का सार!
मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी है. बारी बारी से श्रद्धालु शीतला माता की विधिवत पूजा अर्चना कर रहे है. साथ ही माता की प्रतिमा पर चढ़ाए गए जल को भी अपने साथ ले जा रहे है. मान्यता है कि माता की प्रतिमा पर चढ़ाई गए जल को पीने से शारीरिक रोग से मुक्ति मिलती है.
सौभाग्य-आरोग्य की कामना
सौभाग्य और आरोग्य प्रदान करने वाली देवी हैं माता शीतला. कहते हैं खासकर बोदरी रोग से बच्चे सुरक्षित रहते हैं. चैत्र की अष्टमी पर भक्तों का जमावड़ा लगता है. प्राचीन शीतला माता मंदिर के पुजारी इंदरचंद प्रजापति बताते हैं कि शीतला माता का मेला शुरू हो गया है रात से ही श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आ रहे हैं यह सिलसिला दिन भर रहेगा. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे तक महिलाओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद पुरूषों का मंदिर में आना शुरू हुआ. प्रजापति ने बताया कि मेला कल शाम तक रहेगा.