राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, अंग्रेजी विषय में 66.99 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा - Rajasthan Public Service Commission

राजस्थान लोक सेवा आयोग की (Rajasthan Public Service Commission) ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग ) भर्ती परीक्षा 2022 के तहत शुक्रवार को ग्रुप बी की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन सुबह के सत्र में हुआ. जिसमें कुल 69.99 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

RPSC
RPSC

By

Published : Dec 23, 2022, 2:19 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग ) भर्ती परीक्षा 2022 के तहत (RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2022) शुक्रवार को ग्रुप बी की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन सुबह के सत्र में हुआ. इस दौरान 277 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. जिसमें कुल 69.99 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे. वहीं, अगले दोपहर के सत्र में 46 परीक्षा केंद्रों पर उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.

बता दें कि आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन जारी है. विभिन्न विषयों के 9 हजार 760 पदों के लिए ये परीक्षा हो रही है. परीक्षा के तीसरे दिन (Rajasthan Public Service Commission) शुक्रवार को सुबह 9 से 11:30 बजे के सत्र में ग्रुप बी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. अंग्रेजी विषय के लिए 85 हजार 539 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 59 हजार 868 ने परीक्षा दी. वहीं, 25 हजार 671 अभ्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें -वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा - 28 जिलों में 1252 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने दिया पेपर

प्रदेश में 28 जिलों के 277 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में सर्वाधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति 88.50 प्रतिशत प्रतापगढ़ जिले में रही. जबकि सबसे कम 55.63 फीसदी जोधपुर में दर्ज की गई. हालांकि, परीक्षा को देखते हुए केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. मेटल डिटेक्टर और मैनुअली जांच के बाद मूल पहचान पत्र के सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इधर, अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं थी. सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए थे.

वहीं, दोपहर की पारी में उर्दू विषय की परीक्षा होनी है. परीक्षा कार्यक्रम अनुसार दोपहर 2 से 4:30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा होगी. इसके लिए कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details