राजस्थान

rajasthan

Senior Teacher recruitment 2022: ग्रुप ए की सामाजिक विज्ञान और हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न

By

Published : Feb 13, 2023, 9:53 PM IST

आरपीएससी की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 (Senior Teacher recruitment 2022) के ग्रुप ए की सामाजिक विज्ञान और हिन्दी विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. 269 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा संपन्न हुई.

RPSC Updates
RPSC Updates

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी की परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप ए की परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई है. इसमें सामाजिक विज्ञान के 80 हजार 200 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. 269 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से 12:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान और 2:30 से 5 बजे तक 190 परीक्षा केंद्रों पर हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ. इसमें 55 हजार 961 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 34 हजार 679 अभ्यर्थी एवं हिंदी विषय की परीक्षा में 25 हजार 355 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. अभ्यर्थियों की उपस्थिति के आंकड़ों पर गौर करें तो सामाजिक विज्ञान विषय में 43.24 और हिंदी विषय की परीक्षा में 45.31 फ़ीसदी ने परीक्षा दी है.

पढ़ेंRPSC has issued the admit card : संस्कृत शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

ग्रुप बी में सम्मलित विषयो की होगी परीक्षा
आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 14 फरवरी को ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा शुरू होगी. इसमें सुबह 10 से 12:30 बजे तक विज्ञान विषय के 35 हजार 571 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. 117 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा जबकि दूसरी पारी में दोपहर 2:30 से 5 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा 132 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. इसमें 39 हजार 715 पंजीकृत हैं. 15 फरवरी को 10 से 12:30 तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन 124 परीक्षा केंद्रों पर होगा. इसमें 38 हजार 170 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं जबकि दूसरी पारी 2:30 से 5 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा 61 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसमें 19 हजार 34 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए केंद्रों पर 1 घंटे पहले उपस्थित होना अनिवार्य होगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details