राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: गणित, विज्ञान एवं पंजाबी विषय की विचारित सूची में सम्मिलित 2071 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के गणित, विज्ञान और पंजाबी विषय की काउंसलिंग 23 से 31 अगस्त आयोजित होगी. इसकी सम्पूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

Senior teacher competitive exam 2022, counselling to be done from 23 to 31 August
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: गणित, विज्ञान एवं पंजाबी विषय की विचारित सूची में सम्मिलित 2071 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

By

Published : Aug 16, 2023, 8:14 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के गणित, विज्ञान और पंजाबी विषय की काउंसलिंग 23 से 31 अगस्त तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. काउंसलिंग कार्यक्रम और विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि परीक्षा के विषयों की विचारित सूचियां 2, 4, 8 अगस्त को जारी की गई थी. इन सूचियों में सम्मिलित 2071 अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच काउंसिलिंग के माध्यम से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. पात्रता जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. काउंसलिंग कार्यक्रम, विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश काउंसलिंग पत्र और अन्य प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं. अभ्यर्थी संबंधित विषय की काउंसलिंग तिथि से 7 दिन पहले आयोग वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकता है.

पढ़ें:वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 : ग्रुप A और B सामान्य ज्ञान परीक्षा की Answer Key जारी, 2 अगस्त से दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति और मूल दस्तावेजों के साथ विषय वार रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर खुद उपस्थित होना होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से अलग से कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं होगा. अभी आयोग की ओर से अपलोड किए गए दो पात्रता पर पत्रों और काउंसलिंग पत्र के साथ आवश्यक दिशा-निर्देशों को डाउनलोड कर उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करते हुए दिशा—निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें.

पढ़ें:RPSC: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, ग्रुप ए और बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड

आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर: आरपीएससी की ओर से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी, अंग्रेजी, व्याकरण, सामान्य व्याकरण और साहित्य विषय की काउंसलिंग के दौरान आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग ने अंतिम अवसर दिया है. आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि 5 अगस्त को परीक्षा के तहत पांच विषयों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. इसमें उपस्थित रहे कई अभ्यर्थियों की ओर से पर्याप्त अवसर देने के बाद भी आवश्यक दस्तावेज आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं. ऐसे अभ्यर्थी 18 अगस्त तक दस्तावेजों को आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details