राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC: पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 कल, सेंटर पर जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें - Rajasthan Hindi News

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा 2022 का आयोजन जयपुर और अजमेर में 30 अप्रैल को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा.

Senior Physical Education Teacher Exam
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा 2022

By

Published : Apr 29, 2023, 9:58 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अप्रैल (रविवार) को दो पारियों में होगा. परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर किया जा रहा है. पहली पारी में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर की पारी में 2 से 4 बजे तक परीक्षा होगी.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 की भर्ती में कुल 461 पद हैं. इन पदों के लिए करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. शिक्षा विभाग ने वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापक शारीरिक शिक्षा के लिए 1400 पद रिक्त हैं. आरपीएससी की ओर से 30 अप्रैल को 2 पारियों में परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर किया जाएगा. आरपीएससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के प्रवेश पत्र गुरुवार को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर किए जा चुके हैं.

पढ़ें. आरपीएससी प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022ः पंजाबी एवं उर्दू विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

अभ्यर्थी एक घंटा पहले पंहुचे परीक्षा केंद्र :आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के निर्धारित समय से 60 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. देरी से आने पर परीक्षा में शामिल होने से अभ्यर्थी वंचित भी हो सकते हैं, इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा के समय से 1 घंटे पहले आने की तैयारी रखें.

आज शाम 4 बजे तक आयोग को करें सूचित :राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी के लिए आयोग ने निर्देश जारी किए हैं. आयोग के अनुसार को परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज ईमेल के जरिए भेजने होंगे, ताकि अभ्यर्थी के लिए आयोग परीक्षा देने के लिए अलग से व्यवस्था कर सकें. यानी आज 29 अप्रैल को शाम 4 बजे तक अभ्यर्थी आयोग को सूचित कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details