राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JLN मेडिकल कॉलेज में फंदे से झूलता मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, नहीं मिला सुसाइड नोट - Ajmer Latest news

जेएलएन मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड का शव फंदे पर झूलता मिला (Security Guard found hanging). गुरुवार सुबह गार्ड का शव मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल पर लगी रेलिंग के फंदे से लटका दिखा. मृतक का नाम चंदन सिंह था. वो झुंझुनू के बगड़ थाना क्षेत्र का सेवानिवृत्त सूबेदार था.

JLN Medical College Ajmer
फंदे से झूलता मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव

By

Published : Nov 24, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 10:52 AM IST

अजमेर.जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड का शव सुबह फंदे पर झूलता देख सब स्तब्ध रह गए (Security Guard found hanging). बुधवार रात गार्ड चंदन सिंह मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में ड्यूटी पर था (JLN Medical College Ajmer ). सुबह जब ड्यूटी का समय खत्म होने के बाद दूसरा सिक्योरिटी गार्ड आया तब जाकर मामला सामने आया. सुबह मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को दी. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है.

कोतवाली थाना पुलिस से पहले मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गार्ड का शव बालकनी से बंधी रस्सी पर झूल रहा था. मेडिकल कॉलेज के अधिकारी डॉ आरके माथुर ने बताया कि मृतक सेवानिवृत्त सूबेदार था. लंबे समय से वह मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. गार्ड की जेब से उसका आई कार्ड मिला है. उसकी जेब से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.

डॉ माथुर ने कहा कि कोतवाली थाना पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई. गार्ड ने आत्महत्या क्यों की इसे लेकर वो भी सकते में हैं. उनके मुताबिक चंदन ने कभी भी किसी दुख तकलीफ की बात उनसे नहीं की थी. उन्होंने बताया कि चंदन सिंह अकेला ही अजमेर में रहकर मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. उसका ड्यूटी का समय रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक था.

पढ़ें-दलित युवक की आत्महत्या मामला: मृतक परिजनों को मिला भीम आर्मी चीफ और RLP का साथ, चंद्रशेखर ने उठाई CBI जांच की माग

हंसमुख था चंदन सिंह-डॉ माथुर ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड चंदन सिंह लंबे समय से जेएलएन मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में रात्रि ड्यूटी पर था. उन्होंने बताया कि चंदन सिंह व्यवहारिक और हंसमुख था. गाने गाना और हंसी मजाक करना सभी को पसंद आता था. सिक्योरिटी गार्ड चंदन सिंह ने किसी भी परेशानी और तकलीफ के बारे में किसी को नहीं बताया था. इस घटना से जेएलएन मेडिकल कॉलेज में हर कोई हैरान है.

पहली मंजिल पर रेलिंग से लटका हुआ था शव-कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर देवाराम ने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी ने सूचना दी कि मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड चंदन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल पर लगी रेलिंग से जुट की मजबूत रस्सी बांधकर फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ था. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सिक्योरिटी गार्ड चंदन सिंह के आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है. पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के शव को फंदे से उतरवाकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.

Last Updated : Nov 24, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details