अजमेर.जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड का शव सुबह फंदे पर झूलता देख सब स्तब्ध रह गए (Security Guard found hanging). बुधवार रात गार्ड चंदन सिंह मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में ड्यूटी पर था (JLN Medical College Ajmer ). सुबह जब ड्यूटी का समय खत्म होने के बाद दूसरा सिक्योरिटी गार्ड आया तब जाकर मामला सामने आया. सुबह मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को दी. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है.
कोतवाली थाना पुलिस से पहले मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गार्ड का शव बालकनी से बंधी रस्सी पर झूल रहा था. मेडिकल कॉलेज के अधिकारी डॉ आरके माथुर ने बताया कि मृतक सेवानिवृत्त सूबेदार था. लंबे समय से वह मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. गार्ड की जेब से उसका आई कार्ड मिला है. उसकी जेब से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.
डॉ माथुर ने कहा कि कोतवाली थाना पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई. गार्ड ने आत्महत्या क्यों की इसे लेकर वो भी सकते में हैं. उनके मुताबिक चंदन ने कभी भी किसी दुख तकलीफ की बात उनसे नहीं की थी. उन्होंने बताया कि चंदन सिंह अकेला ही अजमेर में रहकर मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. उसका ड्यूटी का समय रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक था.