नसीराबाद (अजमेर). श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनने के लिये ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड भी मतदाताओं के कदम नहीं रोक पा रही है. कई स्थानों पर महिलाओं की भी लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है.
दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी दूसरे चरण में श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झड़वासा, भटियानी, लोहरवाडा, देराठु, दिलवाडा, लवेरा, जिलावड़ा, कानाखेडी, श्रीनगर, फारक्या, कानपुरा, ढाल, तिलाना, तिहारी, सनोद, रामसर, मावश्या और साम्प्रोदा ग्राम पंचायत क्षेत्रों के 71 मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया जारी है.
पढ़ें. अजमेरः दूसरे चरण के लिए 80 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, ग्रामीण मतदाताओं में दिखा उत्साह
सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. जिससे मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण समप्पन हो सके. एसडीएम राकेश गुप्ता ने बताया की, मतदान स्थलों पर पुलिस और प्रशासनिक बल तैनात किया गया है. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है.
ग्राम पंचायत श्रीनगर, रामसर, देराठु और लोहरवाडा ग्राम पंचायत सहित बाकी ग्राम पंचायतो में ई.टी.वी. भारत की टीम ने दौरा कर मतदाताओं से बातचीत की तो मतदाताओं का कहना था की गांव में सडक, बिजली, पानी और दबंगो के अतिक्रमण के मुद्दे ही प्रभावी होते है.