राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबादः श्रीनगर पंचायत समिति में दूसरे चरण का मतदान जारी, प्रशासन मुस्तैद - ajmer news

अजमेर जिले में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण जारी है. जिसमें नसीराबाद उपखंड की 18 ग्राम पंचायतो में 111 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं 63006 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाेग कर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी, second phase panchayati
दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 5:22 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनने के लिये ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड भी मतदाताओं के कदम नहीं रोक पा रही है. कई स्थानों पर महिलाओं की भी लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है.

दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

दूसरे चरण में श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झड़वासा, भटियानी, लोहरवाडा, देराठु, दिलवाडा, लवेरा, जिलावड़ा, कानाखेडी, श्रीनगर, फारक्या, कानपुरा, ढाल, तिलाना, तिहारी, सनोद, रामसर, मावश्या और साम्प्रोदा ग्राम पंचायत क्षेत्रों के 71 मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें. अजमेरः दूसरे चरण के लिए 80 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, ग्रामीण मतदाताओं में दिखा उत्साह

सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. जिससे मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण समप्पन हो सके. एसडीएम राकेश गुप्ता ने बताया की, मतदान स्थलों पर पुलिस और प्रशासनिक बल तैनात किया गया है. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है.

ग्राम पंचायत श्रीनगर, रामसर, देराठु और लोहरवाडा ग्राम पंचायत सहित बाकी ग्राम पंचायतो में ई.टी.वी. भारत की टीम ने दौरा कर मतदाताओं से बातचीत की तो मतदाताओं का कहना था की गांव में सडक, बिजली, पानी और दबंगो के अतिक्रमण के मुद्दे ही प्रभावी होते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details