अजमेर. अजमेर की जयपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल का पुलिस और प्रशासनिक टीम ने आकस्मिक जांच निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने जेल में विभिन्न बैरक और अन्य स्थानों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को मोबाइल सिम और अन्य प्रतिबंधित सामग्री तलाशी के दौरान नहीं मिली.
जिला कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी एसडीएम अवधेश मीणा के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना पुलिस कोतवाली थाना, पुलिस क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और अन्य थानों का टीम सेंट्रल का निरीक्षण किया गया. अजमेर की सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान कभी चरस की पुड़िया तो कभी गांजे की पुड़िया सहित मोबाइल सिम बरामद होते रहे हैं. जिसको देखते हुए अचानक जेल का सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें 4 थानों की पुलिस सहित एसडीएम और उपाधीक्षक भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें.चोर को पकड़ने के लिए पुलिस बनी 'आदिवासी', 8 दिन तक जंगलों की खाक छानने के बाद शातिर को दबोचा
बैरक व टॉयलेट की भी ली गई तलाशी
सर्च ऑपरेशन में टीम ने जेल की बैरक की तलाशी ली. जिसमें मोबाइल से मनाने प्रतिबंधित सामग्री को तलाशा गया लेकिन लगभग 2 घंटे तक चले सर्च अभियान में टीम ने भारत के 5 दरवाजे और अन्य स्थानों का गहनता से निरीक्षण किया. इसके अलावा टॉयलेट की भी तलाशी ली गई.
लगातार बंदियों तक पहुंचता रहा है प्रतिबंधित सामान
बता दें कि जेल में बंदियों को चोरी छुपे प्रतिबंधित सामान मुहैया कराया जाता रहा है. जिनमें मोबाइल सिम गुट के सिगरेट दर्दे की पुड़िया और अन्य सामग्री भी शामिल है. वहीं जेल में तलाशी के दौरान यह सामान बरामद होता रहा है. बीते मार्च में महिला प्रहरी बीना मीणा सैनेटरी पैड में तंबाकू की दो पुड़िया लेकर पहुंची थी. जिस पर मीणा को भी निलंबित कर दिया गया था.