राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः SDM ने ली अधिकारियों की बैठक, लॉकडाउन- 4.0 की पालना करने को लेकर दिए दिशा-निर्देश - लॉकडाउन-4

अजमेर के नसीराबाद में सोमवार को लॉकडाउन-4 को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने कई बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन-4 की पालना करने की हिदायत भी दी.

SDM took officers meeting, एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
SDM ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : May 18, 2020, 6:31 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). देश और प्रदेश में कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार पुलिस और चिकित्सा विभाग को लॉकडाउन-4 की पालना करने की हिदायत दे रही है. वहीं कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के हालातों का आंकलन कर संक्रमित मिलने वाले स्थानों पर ही कर्फ्यू लगाने और अन्य स्थानों को कर्फ्यू से मुक्त कर लोगों को कुछ राहत भी दे रही हैं.

लॉकडाउन-4 को लेकर दिए निर्देश

वहीं इस लॉकडाउन-4 में नसीराबाद के लिए राहत की खबर नहीं है, हालाकि सोमवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में शहर में जारी कर्फ्यू का दायरा घटा दिया गया है, लेकिन अभी भी 43 जांच रिपोर्ट नहीं आई है. जिसमें किसी के भी संक्रमित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

पढ़ेंःलॉकडाउन 4.0 के लिए गहलोत सरकार आज जारी करेगी दिशा-निर्देश, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिल सकती है छूट

बैठक में नसीराबाद शहरी क्षेत्र में बीते 8 मई को 3 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लगाया गया कर्फ्यू की समीक्षा को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में डिप्टी बृज मोहन असवाल, छावनी परिषद ईओ अरविन्द नेमा, तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा, सिटी थाना सीआई लक्षमण सिंह नाथावत, अस्पताल प्रभारी डाक्टर विनय कपूर, नायब तहसीलदार भींवराज परिहार, श्रीनगर नायब तहसीलदार ओम लखावत, परिषद उपाध्यक्ष अनिरुद्ध खंडेलवाल सहित अन्य की मौजूद रहें.

पढ़ेंःविधायक लाहोटी की पहल: लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस किए रवाना

कस्बे में गत 8 मई से जारी कर्फ्यू और हॉटस्पॉट इलाके राजनारायण रोड, शेरखान रोड और बड़ी मंडी क्षेत्र में पूर्ववत रखने की सहमती बनी. कस्बे के अन्य क्षेत्रों को कर्फ्यू से मुक्त कर दायरा घटाते हुए सरकार के लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंगलवार से लॉकडाउन-4 जारी रखने का निर्णय लिया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि कस्बे में पुलिस और छावनी परिषद प्रशासन द्वारा की गई बैरिकेडिंग पूर्व की तरह यथावत रहेगी और कस्बे में आवश्यक कार्य के लिए आवागमन के लिए कस्बे के कोटा रोड स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय के बाहर स्थित मार्ग पूर्व की तरह खुला रहेगा. वहीं गांधी चोक के निकट स्थित नवलराम जी की बेरी के निकट की गई, बैरिकेडिंग को भी आवागमन के लिए खोल दिया गया है. जहां पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा.

गुप्ता ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा लॉकडाउन- 4 के जारी निर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जाए और कोताही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए. इस दौरान एसडीएम राकेश गुप्ता ने मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की होसला अफजाई करते हुए कहा कि 4 रिपोर्ट के अलावा सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और स्थिति हमारे नियंत्रण में हैं.

पढ़ेंःसीकरः बर्बादी के कगार पर रेडीमेड कपड़ा व्यापार, शादियों और ईद का सीजन निकला

एसडीएम राकेश गुप्ता ने आमजन से भी आग्रह किया है कि मास्क लगाकर रखे, सोशल डिस्टेंस बनाए रखे, बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले और दोपहिया वाहन और चौपहिया वाहन चालक दिशा-निर्देशों की पालना करना करे, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बैठक में राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर विनय कपूर ने बताया कि संक्रमित रोगी मिलने वाले स्थान बड़ी मंडी, शेरखान रोड और राजनारायण रोड पर जांच कार्य पूर्ण हो चूका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details