राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः भिनाय में SDM की कार्रवाई, बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के काटे चालान - भिनाय में SDM की कार्रवाई

अजमेर के भिनाय में एसडीएम ने मुख्य चौराहे पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और दुकानदारों के चालान बनाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ये लोग दोबारा से बिना मास्क के मिले तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
बिना मास्क पहने लोगों के बनाए चालान

By

Published : Jul 27, 2020, 12:51 PM IST

भिनाय (अजमेर).शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के साथ ही पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है. इसी बीच भिनाय उपखंड अधिकारी संजू मीणा ने सोमवार को बांदनवाड़ा के मुख्य चौराहे पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और दुकानदारों के चालान बनाए. इस दौरान लोगों में हड़बड़ी भी देखने को मिली.

बिना मास्क पहने लोगों के बनाए चालान

भिनाय उपखंड अधिकारी संजू मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से जो गाइडलाइन बनाई गई है, उसमें मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी बताया गया है. लेकिन आमजन इसमें लापरवाही बरत रहा है. जिसके चलते सोमवार को उपखंड अधिकारी संजू मीणा ने बांदनवाड़ा के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर बिना मास्क के घूम रहे दुकानदार और लोगों के चालान बनाए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ये लोग दोबारा से बिना मास्क के मिले तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद उपखंड अधिकारी क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान बारिश के कारण पानी की निकासी नहीं होने से गलियों में कीचड़ फैल गया था. जिसको लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पानी की निकासी के लिए सुनिश्चित व्यवस्था करें. साथ ही नालियों का निर्माण कर गंदगी से निजात दिलाएं.

यह भी पढ़ें :राजस्थान में कोरोना के 448 नए मामले, 7 की मौत...कुल आंकड़ा 37 हजार के पास

बता दें कि गत शनिवार को भी जोधपुर नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वाले 50 से अधिक लोगों के चालान काटे गए थे. इसके साथ ही सभी व्यापारियों का कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के लिए पाबंद किया गया था. दरअसल, संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शहर की जनता भी लापरवाही बरत रही है. इससे शहर के कई इलाकों में लोग बिना मास्क घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड गाइडलाइन की भी पालना नहीं की जा रही है. जिससे प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details