राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार - गिरफ्तार

अजमेर में शनिवार रात एक नाबालिक स्कूली छात्रा से हुए रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला क्लॅाक टॅावर थाना क्षेत्र का है. पुलिस सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश करेगी.

अजमेर के क्लाक टावर इलाके में नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2019, 11:49 AM IST

अजमेर.जिले के क्लॅाक टॅावर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए छात्रा से बलात्कार के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान एक होटल के मैनेजर के रुप में हई है. शनिवार रात ही पीड़िता के माता-पिता ने नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज कराई थी.

अजमेर के क्लाक टावर इलाके में नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढे़ं-पुष्कर सरोवर में 24 घण्टे में 2 की मौत के बाद चेता प्रशासन, अब कर रहा इंतजाम करने की बात


क्लॉक टॅावर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरगाह क्षेत्र की होटल में हुए छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. जहां पुलिस उसे सोमवार को अदालत में पेश करेगी.

क्लॉक टॅावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी एक स्कूली के पीछे काफी दिनों से लगा हुआ था. उसने छात्रा को बहला-फुसलाया और अपने साथ होटल तक ले गया. जहां दरगाह क्षेत्र में होटल के कमरे में उसने दुष्कर्म को अंजाम दिया. आरोपी की पहचान पहाड़गंज गुर्जर वाड़ा जनता कॉलोनी निवासी पवन शर्मा के रुप में हई है.

पढ़े-अजमेर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म...आरोपी फरार

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी दरगाह बाजार स्थित होटल सुंदर पैलेस में मैनेजर है. आरोपी पहले भी पीड़िता को बहला-फुसलाकर होटल ले जा चुका है. जहां आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. तब से ही आरोपी निरंतर छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था. अंततः पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.गौरतलब है कि पीड़िता को जेेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details