अजमेर. रेलवे के ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. वहीं मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की कवायद चल रही है. वह रेलवे कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन - अजमेर
अजमेर डीआरएम मंडल कार्यालय पर रेलवे यूनियन के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं अब विरोध के स्वर अजमेर में भी तेज हो चुके हैं. रेलवे कर्मचारियों की मांग है कि रेलवे को निजी हाथों में न सौंपा जाए.
![रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3889761-thumbnail-3x2-ajmer.jpg)
उन्होंने कहा कि अगर रेलवे का निजीकरण और निगमीकरण किया जाता है तो कर्मचारी द्वारा आंदोलन किया जाएगा. वहीं कर्मचारियों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है. निजीकरण करने के बाद उसका ज्यादा असर दलित समाज पर पड़ेगा. क्योंकि इसमें आरक्षण का भी कोई प्रावधान नहीं है.
मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोमारिया और कर्मचारियों ने मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीआरएम राजेश कश्यप को पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में रेलवे को निजीकरण में निगमीकरण नहीं करने को लेकर अपने विचारों को व्यक्त करने को कहा है.