अजमेर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किशनगढ़ में भाजपा की जन आक्रोश महासभा में भाग लिया. इस दौरान अपने संबोधन में पूनिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा (Poonia on paper leak in Rajasthan) कि शिक्षक भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ है, बल्कि सरकार लीक हुई है.
पूनिया ने महासभा को संबोधित करते हुए कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है, बल्कि सरकार लीक हुई है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक मामलों में इतनी बढ़ोत्तरी हुई है कि बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. अभ्यर्थी इससे आहत होकर आत्महत्या तक कर रहे हैं. उन अभ्यर्थियों की पीड़ा को कोई भी समझ नहीं सकता है. वो अपने भविष्य को बनाने के लिए परीक्षा केन्द्र तक जाते हैं, लेकिन वहां उन्हें पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है. इससे स्पष्ट है कि सरकार पूरी तरह से इस मामले में नकारा हो चुकी है.
पढ़ें:किसान सम्मेलन: पूनिया बोले-कांग्रेस है लूट व झूठ की दुकान, जनता भुगत रही खामियाजा
इससे पूर्व पूनिया पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ वाहन रैली के रूप में आरके कम्यूनिटी पहुंचे. यहां भाजपा नेता विकास चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ पूनिया का पुष्प देकर स्वागत किया. यहां से भाजपा कार्यकर्ता पूनिया को कंधे पर बैठा कर अंदर तक लाए. जिसके बाद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंच पर माला पहना कर स्वागत किया. सभापति दिनेश सिंह के नेतृत्व में पार्षदों ने पूनिया को मार्बल से बनी कृष्ण भगवान की मूर्ति भेंट की.
पढ़ें:अलवर में जन आक्रोश रैली के दौरान बोले पूनिया - आने वाले समय में प्रदेश होगा कांग्रेस मुक्त
सांसद भागीरथ चौधरी, चेयरमैन सहकारी भूमि विकास बैंक चेतन चौधरी, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम बाना, सभापति दिनेश सिंह राठौड़, भाजपा नेता विकास चौधरी, शशिकांत पाटोदिया, विमल बड़जात्या, करतार चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा के शशिकांत पाटोदिया, विमल बड़जात्या,करतार चौधरी, चेयरमैन भूमि सहकारी विकास बैंक चेतन चौधरी, पार्षद शंकर शर्मा, बलराम सामरिया, सीमा शर्मा, रविकांत शर्मा, सरपंच जिला अध्यक्ष हरिराम बाना, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, हिम्मत सिंह चौहान, विक्रम गुर्जर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम व ओम प्रकाश भड़ाना सहित भाजपा नेता मौजूद रहे.