अजमेर. जिले की सभी पंचायत समितियों के सरपंच की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर अजमेर में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान 11 पंचायत समिति के सभी सरपंचों की मांग रही कि हाल ही में सरकार की ओर से जो पीडी अकाउंट खुलवाए जा रहे हैं वह लोकल सेल्फ गवर्नमेंट की भावना के खिलाफ हैं. इससे जिले के करीब 345 सरपंचों के अधिकार आहत होने की संभावना है.
इससे सरपंच जो पहले खुद अपने विवेक के अनुसार अपने क्षेत्र के विकास के लिए पैसों को काम में ले सकते थे, अब पैसा सीधे सरकार के खाते में चले जाने से प्रयोग नहीं कर सकेंगे और सरकार ही उसे अपने हिसाब से काम लाएगी. सरपंच पद ही लोकतंत्र के विकेंद्रीकरण के लिए बनाया गया था जिससे की एक ही जगह पर शक्ति एकत्र नहीं हो सके परंतु सरकार ने अब पीडी अकाउंट खोल कर वापस सारे अधिकार अपने क्षेत्राधिकार में लेने का प्रयास कर रही है, जिससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा.