राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में Corona Warriors सफाईकर्मियों का माला पहनाकर किया सम्मान - अजमेर में कोरोना के संक्रमण के मामले

अजमेर में कोरोना संक्रमण की लड़ाई में लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को गुरुवार को सम्मानित किया गया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने इन कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर सम्मान किया. साथ ही इन लोगों के सम्मान में घरों की छतों और गैलरी में खड़े होकर तालियां भी बजाई.

Sanitation workers honored for fighting Corona infection in Ajmer
अजमेर में कोरोना के संक्रमण को खत्म करने की लड़ाई लड़ रहे स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

By

Published : Apr 2, 2020, 4:05 PM IST

अजमेर.देशभर में कोरोना संक्रमण की लड़ाई में लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को गुरुवार को सम्मानित किया गया. जिले में कोरोना के 5 पॉजिटिव मिलने के बाद ही प्रशासन और शहरवासियों में हड़कंप मच हुआ था. जिसके बाद लगातार नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की ओर से हर गली मोहल्ला हर क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ सैनिटाइट किया जा रहा है.

अजमेर में कोरोना के संक्रमण को खत्म करने की लड़ाई लड़ रहे स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

क्षेत्रवासियों ने इन कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर उनका सम्मान किया. साथ ही घरों की छतों और गैलरी में खड़े होकर तालियां बजाई. वहीं कोरोना योद्धाओं के सम्मान में गुलाब के फूलों की वर्षा भी गई.

यह भी पढ़ें-अजमेर में प्राचीन सीता माता मंदिर में रामनवमी पर भक्तों के बिना महाआरती

वार्ड पार्षद नीरज जैन ने बताया कि देश में जिस तरह का माहौल है, पुलिस के जवान, डॉक्टर, मेडिकल कर्मी, स्वच्छता कर्मी और मीडिया कर्मी सभी कोरोना के संक्रमण की लड़ाई में सड़कों पर उतरे हुए हैं. वार्ड पार्षद नीरज जैन की ओर से गली मोहल्लों में सफाई करने वाले सफाई कर्मचारी के स्वागत में तालियां बजाकर उनको मालाएं पहनाई गई.

अजमेर में कोरोना के संक्रमण को खत्म करने की लड़ाई लड़ रहे स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की थी. इसके साथ ही उन्होंने भी सफाई कर्मचारी डॉक्टर से सभी का अभिवादन करते हुए कहा था यह लोग इस महामारी की जंग में देश को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं. वहीं उसी श्रेणी में स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया गया है.

अजमेर में कोरोना के संक्रमण को खत्म करने की लड़ाई लड़ रहे स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

यह भी पढ़ें-जमेर में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

जैन सभी वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्र के स्वच्छता सैनिकों को सम्मान करें और उनके सम्मान में तालियां बजाकर उनका अभिवादन करें. जहां वह हर क्षेत्र में गंदगी को साफ कर रहे हैं. नाली और सड़कों पर सैनिटाइज का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details