राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jan Sangharsh Pad Yatra: सचिन पायलट की जन संघर्ष पैदल मार्च कल से, विधायक नहीं होंगे शामिल, पोस्टर में इन्हें मिली जगह - अजमेर में पायलट की जनसभा

पेपर लीक मामला और भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके सचिन पायलट 11 मई यानी गुरुवार से जन संघर्ष पैदल यात्रा शुरू करेंगे. इस यात्रा मेां कोई विधायक शामिल नहीं होगा.

Jan Sangharsh Pad Yatra
Jan Sangharsh Pad Yatra

By

Published : May 10, 2023, 8:12 PM IST

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

जयपुर/अजमेर. वसुंधरा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच के मामले में अनशन कर चुके सचिन पायलट अब 11 मई से जन संघर्ष पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. सचिन पायलट पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले में अजमेर के आरपीएससी से 11 मई को पैदल मार्च शुरू करेंगे ,जो 5 दिन में 125 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए 15 मई को राजधानी जयपुर में समाप्त होगा.

5 दिन में सचिन पायलट अजमेर से जयपुर तक 125 किलोमीटर पैदल चलेंगे और जनता से संवाद कायम करेंगे. खास बात यह है कि जिस तरह 11 अप्रैल को सचिन पायलट ने अपने अनशन से कांग्रेस विधायकों को दूर रखा था, इस बार 5 दिन के पैदल मार्च में भी सचिन पायलट ने विधायकों को इस पैदल मार्च में शामिल नहीं किया है. मतलब साफ है कि सचिन पायलट अकेले ही अपने समर्थकों के साथ यह यात्रा पूरी करेंगे और कोई विधायक उनके साथ नहीं चलेगा.

यात्रा के लिए पायलट ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीरों को जगह दी है. इस बैनर में न तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरें हैं और न ही राजस्थान से जुड़े किसी कांग्रेस नेता की. ऐसे में साफ है की पायलट अब पार्टी में रहकर जनता के बीच चुनावों से पहले संघर्ष शुरू कर चुके हैं जो आगे भी जारी रहेगी.

सुबह और शाम मिलाकर रोजाना 25 किलोमीटर चलेंगेःगुरुवार 11 मई से शुरू होने जा रही सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा रोजाना 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. गुरुवार 11 मई को यात्रा की शुरुआत दोपहर 12 अजमेर के अशोक उद्यान में जनसभा के साथ होगी और 25 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रात को किशनगढ़ टोल के पास टोलमल गांव में स्टे करेगी. यात्रा का स्वरूप काफी हद तक भारत जोड़ों यात्रा से मिलता जुलता है और जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा सुबह के समय 10-12 किलोमीटर और शाम के समय 12-13 किलोमीटर पूरे कर 25 किलोमीटर चलती थी. उसी तरह पायलट भी सुबह करीब 7 बजे निकलेंगे और करीब 10 से 12 किलोमीटर के बाद दोपहर में एक स्थान पर रुकेंगे,जहां लंच कर शाम 4 बजे पायलट फिर से यात्रा पर निकलेंगे ओर 12 से 13 किलोमीटर यात्रा पूरी कर गांव में ही स्टे करेंगे.

रलावता के फार्म हाउस पर जनसभाःजयपुर रोड स्थित अशोक उद्यान के समीप कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता के फार्म हाउस पर पायलट की जनसभा होगी. पायलट समर्थक नेता इस जनसभा को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं. पायलट पहले ही कह चुके हैं कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच हो और दोषियों को उनके किए की सजा दी जाए. वहीं, पेपर लीक प्रकरण से लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर भी पायलट असल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब विपक्ष के साथ ही राज्य की गहलोत सरकार पर पायलट ने भी हमले तेज कर दिए. वहीं, अब सरकार और आलाकमान को अपनी पदयात्रा के माध्यम से उनकी ताकत को दिखाएंगे. पायलट की जनसभा और पदयात्रा को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है. मंच और टेंट तैयार हो रहे हैं. लोगों को जनसभा तक लाने की व्यवस्थाएं कार्यकर्ताओं को बांट दी गई है.

इसे भी पढ़ें - Big Attack on CM Gehlot: सीएम अशोक गहलोत के बयान को वेद सोलंकी ने बताया शर्मनाक, कहा- टिकट कटे तो कटे, हम पायलट के साथ

पशोपेश में नजर आए नेता और कार्यकर्ता -सचिन पायलट अजमेर से दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में अजमेर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उनकी सीधी पैठ है. हालांकि, अब मामला गहलोत बनाम पायलट हो चुका है. ऐसे में दिग्गज नेताओं से लेकर सामान्य कार्यकर्त्ता भी अब पशोपेश में नजर आ रहे हैं कि आखिर वो किस ओर जाएं. मामले में गहलोत गुट के नेता भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं, पायलट गुट के नेता भी बात करने से कन्नी काट रहे हैं. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सीएम अशोक गहलोत के सिपहसालार माने जाते हैं. लेकिन जब उनसे पायलट के पदयात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी कन्नी काटते हुए कहा कि कल की बात कल करेंगे. जिले में पायलट समर्थक दिग्गज नेताओं की बात करें तो मसूदा से विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, अजमेर उत्तर से पिछला चुनाव हारे महेंद्र सिंह रलावता, संग्राम सिंह गुर्जर, विजय जैन व्यवस्थाएं देख रहे हैं.

रलावता खुलकर आए सामने -अजमेर में पायलट समर्थक नेता महेंद्र सिंह रलावता ऐलानिया सामने आ गए हैं. बातचीत में महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि सचिन पायलट पूरे राजस्थान के लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने पायलट को गरीब, मजदूर, किसान और दलितों की आकांक्षाओं का प्रतीत करार दिया. रलावता ने कहा कि पायलट उन नौजवानों के लिए पदयात्रा कर रहे हैं, जो रीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं और उन्हें पेपर लीक होने से हर बार निराशा झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भ्रष्टाचार के विरोध में पदयात्रा कर रहे हैं.

जनसभा के बाद पैदल जयपुर के लिए होंगे रवाना -राजस्थान गुर्जर महासभा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरि सिंह गुर्जर पायलट की जनसभा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गुर्जर ने बताया कि पायलट 11 बजे सांकेतिक रूप से राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर से पैदल रवाना होंगे और फिर गाड़ी में बैठकर सभा स्थल पहुचेंगे. इस बीच घुघरा गांव में उनका अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है. जहां से वो सीधे जनसभा को संबोधित करने के लिए चले जाएंगे. वहीं, सभा के बाद पैदल ही जयपुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनके साथ हजारों लोग भी साथ होंगे. पदयात्रा का पहला पड़ाव किशनगढ़ होगा. इसके बाद अगले दिन पदयात्रा जयपुर की ओर प्रस्थान करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details