अजमेर. जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 24 अगस्त को विजयनगर में किसान सम्मेलन होने जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. किसान सम्मेलन की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. मसूदा क्षेत्र से विधायक राकेश पारीक किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए घर-घर पीले चावल बांट रहे हैं.
केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ यह किसान सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन में मसूदा क्षेत्र के किसानों के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों से भी किसान पहुंचेंगे. पायलट समर्थक मसूदा विधायक राकेश पारीक और संग्राम सिंह गुर्जर किसान सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. मसूदा विधायक राकेश पारीक ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हमेशा से किसानों की आवाज उठाते आए हैं.
क्षेत्र के किसानों की मांग को सचिन पायलट ने स्वीकार किया और 24 अगस्त को सचिन पायलट विजयनगर में प्रज्ञा स्कूल के खेल मैदान में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राकेश पारीक ने बताया कि पायलट विधानसभा चुनाव 2018 में क्षेत्र में आए थे. इसके बाद वह अब क्षेत्र में आ रहे हैं. पायलट ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.