अजमेर.पुष्कर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर के समर्थन में जनसभा में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट चुनाव प्रचार थमने से ठीक चंद मिनट पहले का पंहुचे. पायलट नसीराबाद से सीधे पुष्कर में आयोजित जनसभा में पंहुचे. यहां पायलट ने गंगा जमुनी संस्कृति की बात करते हुए सभी से मनमुटाव को भूल कर कांग्रेस के समर्थन में वोट डालने की अपील की.
प्रचार के अंतिम दिन सचिन पायलट की अजमेर में तीन सभाएं थी. इनमें नसीराबाद के बांदनवाड़ा, अजमेर उत्तर क्षेत्र और पुष्कर क्षेत्र में जनसभा थी. पीएम नरेंद्र मोदी के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर आने और यहां से आसींद और देवगढ़ जाने के कारण पायलट के हेलीकॉप्टर को अजमेर में उतरने की अनुमति नहीं मिली थी. 5 घंटे बाद जब सचिन पायलट को अनुमति मिली तो वह पहले नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में बांदनवाड़ा पहुंचे.जहां कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर के समर्थन में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पायलट पुष्कर पहुंचे जहां पर नसीम अख्तर के लिए वोट की अपील की. पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में गंगा जमुनी संस्कृति है.उन्होंने पुष्कर सीट से से कांग्रेस के प्रत्याशी नसीम अख्तर को जीतने की लोगों से अपील की.