अजमेर.जिले में जल संकट काफी गहराने लगा है. शहर से आसपास कई गांवों में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. नारेली और रसूलपुरा गांव में पांच से छह दिन में एक बार पानी की सप्लाई हो रही है.
इस कारण से ग्रामीणों को तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर या फिर अपने वाहनों से जाकर हाईवे के समीप लगे नल से पानी भरना पड़ रहा है. जब वहां ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार प्रशासन को शिकायत की गई है. लेकिन कोई भी उपाय आज तक नहीं निकला. साथ ही पानी की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं की जा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.