राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के इन दो गांवों में हफ्ते में एक दिन आता है पानी...बाकी दिनों के लिए सुबह 4 बजे उठते हैं - नारेली और रसूलपुरा गांव में पानी की कमी

जहां एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ अजमेर शहर के समीप दो गांवों के लोग पानी की समस्या से दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं.

सुबह चार बजे से पानी के लिए लगानी पड़ती है लाइन

By

Published : Jun 13, 2019, 7:22 PM IST

अजमेर.जिले में जल संकट काफी गहराने लगा है. शहर से आसपास कई गांवों में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. नारेली और रसूलपुरा गांव में पांच से छह दिन में एक बार पानी की सप्लाई हो रही है.

सुबह चार बजे से पानी के लिए लगानी पड़ती है लाइन

इस कारण से ग्रामीणों को तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर या फिर अपने वाहनों से जाकर हाईवे के समीप लगे नल से पानी भरना पड़ रहा है. जब वहां ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार प्रशासन को शिकायत की गई है. लेकिन कोई भी उपाय आज तक नहीं निकला. साथ ही पानी की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं की जा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों को सुबह चार बजे से ही यहां पानी के लिए लाइन लगानी पड़ती है. हाईवे पर लगे नल से लोगों को पानी भर कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. पानी को लेकर काफी मुसीबतें ग्रामीणों को उठानी पड़ रही हैं. क्योंकि हाईवे पार कर पानी के लिए जाना पड़ता है.

ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से यही मांग की है कि गांव में सुचारू रूप से जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू की जाए, जिससे परेशानी खत्म हो सके. इस तरह से पानी को लेकर अजमेर जिले के अंदर हाहाकार मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details