अजमेर में जमकर चले लात घूंसे अजमेर. राजस्थान में अजमेर उत्तर क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक ए और बी की बैठक में आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के समर्थकों के बीच लात घूंसे चल गए. मामला एक दूसरे पर कमेंट से शुरू हुआ और दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे में बदल गया. खास बात यह रही कि बैठक में पीसीसी सचिव और अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी मुकुल गोयल दावेदारों से आवेदन ले रहे थे.
दरअसल, अजमेर उत्तर क्षेत्र में जनकपुरी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कांग्रेस ब्लॉक की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में पीसीसी सचिव और अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक मुकुल गोयल दावेदारों से आवेदन ले रहे थे. इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव शिव बंसल ने भी अजमेर उत्तर से अपनी दावेदारी पेश की. शिव बंसल और कांग्रेस नेता नोरत गुर्जर के समर्थक निर्मल पारीक के बीच दावेदारी को लेकर बहस हुई.
पढे़ं :गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदर्शन, आपस में भिड़े कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे
बहस के दौरान ही शिव बंसल के साथ आए उनके पुत्र और समर्थकों एवं नोरत गुर्जर के समर्थकों के बीच पहले बीच हाथा पाई और फिर लात-घूंसे चलने शुरू हो गए. इस घटना से बैठक में अफरातफरी का माहौल हो गया. मामला गंज थाने तक जा पहुंचा है. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव शिव बंसल ने नोरत गुर्जर और उसके समर्थकों के खिलाफ गंज थाने में शिकायत दी है. बंसल का आरोप है कि हाथापाई के दौरान उनके बेटे प्रशांत बंसल के गले से सोने की चेन छीन ली गई है. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में पार्षद नवरात गुर्जर, सर्वेश पारीक, निर्मल पारीक को नामजद किया है.
इधर कांग्रेस पार्षद नोरत गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव और अजमेर उत्तर क्षेत्र के प्रभारी मुकुल गोयल, अजमेर उत्तर कांग्रेस के दावेदारों से आवेदन ले रहे थे. इस दौरान वे और उनके साथी बैठक में मौजूद थे. वे सभी आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की ओर से दावेदारी के लिए आवेदन देने आए थे. इस दौरान शिव बंसल भी अपनी दावेदारी करने के लिए समर्थकों के साथ आए. बंसल की दावेदारी को लेकर हमारे सहयोगी निर्मल पारीक के साथ बहस हो गई. बहस के दौरान ही गाली-गलौच होने लगी. मामला बढ़ता देख बीच-बचाव किया गया, तब शिव बंसल के साथ आए उनके पुत्र और समर्थकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. पार्षद नवरात गुर्जर ने शिव बंसल पर इस तरह की हरकत कर अपना नाम चर्चा में लाने के लिए यह कृत्य किया है.
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के ब्लॉक बी के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए दावेदारी कर रहे कांग्रेस जनों से आवेदन लिए गए हैं. क्षेत्र से 23 कांग्रेसियों ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताई है. इनमें आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर उत्तर से कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता, गिरधर तेजवानी, हरीश हिंगोरानी, मोहन चेलानी, महेश चौहान, ममता चौहान, चेतन प्रकाश, महेंद्र तंवर, विनोद रतनू , हुमायूं खान, शिव बंसल आदि शामिल हैं.