अजमेर.आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बीजेपी की अजमेर में हुई जनाक्रोश सभा और घेराव को फ्लॉप शो बताया है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी के खिलाफ जनाक्रोश है. यह उनके लिए ही उल्टा पड़ रहा है. बीजेपी की जन आक्रोश सभा में आमजन की उपस्थिति काफी कम रही.
राठौड़ ने बीजेपी के जन आक्रोश सभा और घेराव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे ज्यादा भीड़ तो महंगाई राहत कैंप में देखी जा रही है. गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए साढ़े चार वर्षो में जो काम किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं. सरकार ने राजस्थान की जनता को सबसे बड़ा तोहफा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर दिया है. 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देश में ही नहीं, दुनिया में कही नहीं है. इसमें 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल है. महंगाई से राहत देने के लिए गहलोत सरकार ने 500 रुपए घरेलू सिलेंडर की दर की है.
पढ़ेंःमहंगाई राहत शिविरों में उमड़ी भीड़ बता रही, गहलोत सरकार पर लोगों का विश्वासः राठौड़
उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रतिस्पर्धा करनी है, तो गरीबों की भलाई में करें. गहलोत सरकार ने राजस्थान में जो किया, वह पूरे देश में मॉडल बना है. मोदी सरकार को सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करनी चाहिए. बीजेपी के पास सिवाय जुमलेबाजी करने के कोई मुद्दा नहीं है. महंगाई राहत कैंप के पहले दिन अजमेर में 10484 से अधिक लोगों ने पंजीयन करवाया है. दूसरे दिन 18 हजार के करीब पंजीयन हो चुका है. जनता जान चुकी है कि गहलोत सरकार ही गरीब तबके के लोगों का भला कर सकती है. राजस्थान की जनता 2023 में भी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाएगी.
पढ़ेंःRTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का भाजपा पर हमला, कहा- इस पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में है अंतर
महंगाई से राहत के लिए मोदी ने कुछ नहीं कियाः राठौड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई की रोकथाम को लेकर पीएम ने कुछ नहीं किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की रेट कम होने के बावजूद भी मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के भाव कम नहीं किए. मोदी चाहे तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तरह पूरे देश में 500 रुपए का घरेलू सिलेंडर कर सकते हैं. मोदी सरकार महंगाई से राहत देना चाहती है तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दे। गहलोत सरकार ने बिजली में आमजन और किसानों को राहत दी है केंद्र सरकार भी ऐसी राहत पूरे देश में आमजन और किसानों को दें. राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार का ध्यान अभी आमजन और गरीब तबके के लोगों को महंगाई से राहत दिलाने पर है.