अजमेर. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत मंगलवार को जगन्नाथ पुरी के लिए विशेष ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. इससे पहले रेलवे स्टेशन के पाल बिचला स्थित गेट परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन भी किया गया. इसके बाद राठौड़ आरटीडीसी में प्रेस से मुखातिब हुए जिसमें अपने कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं और बीजेपी पर भी निशाना साधा.
समारोह में राठौड़ ने कहा कि बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीएम ने कई घोषणाएं की हैं. वहीं यात्रा के लिए कुछ धार्मिक स्थल भी जोड़े गए है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद राठौड़ ने आरटीडीसी होटल में मीडिया से आपने कार्यकाल के 1 वर्ष पूरा होने पर उपलब्धिया गिनाईं. राजस्थान सरकार की वर्ष 2022 की बजट घोषणा के अनुसार राज्य के देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत इस वर्ष रेल और हवाई मार्ग से 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाने का लक्ष्य रखा गया है. इस वर्ष 18 हजार वरिष्ठ जनों को रेल मार्ग से 14 तीर्थ स्थलों और हवाई मार्ग से 2,000 वरिष्ठ जनों को नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ की यात्रा करवाई जाएगी. इन यात्राओं में सभी तीर्थ यात्रियों के लिए आवास, भोजन और अन्य सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.
पढ़ें.Rajasthan Vidhansabha: गहलोत सरकार के बजट पर वाद-विवाद, इन विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे
समय के साथ आरटीडीसी पर नहीं दिया गया ध्यान
राठौड़ ने कहा कि आरटीडीसी चेयरमैन बनने के बाद सोच लिया था कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बकाया वेतन और परिलाभ दिलवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरटीडीसी में वर्षों से लंबित कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रमोशन दिलवाए गए. इसके अतिरिक्त प्रदेश की 10 आरटीडीसी होटल का जीर्णोद्धार करवाया गया. उन्होंने बताया कि एक जमाना था जब आरटीडीसी होटल मैं ठहरना गर्व की बात हुआ करती थी लेकिन फिर ये पिछड़ता गया.
बीजेपी सरकार में तो आरटीडीसी की होटलों को बेचने की तैयारी थी
राठौड़ ने कहा कि आरटीडीसी की दुर्दशा किसी से छुपी हुई नहीं थी. पिछली बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए राठौड़ ने कहा कि तत्कालीन बीजेपी सरकार में आरटीडीसी के होटल बेचने की नौबत आ गई थी. अधिकारियों और कर्मचारियों को 10 माह तक का वेतन तक नहीं दिया जा रहा था. फिलहाल हालात ऐसे नहीे हैं.