राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा, गिनाईं उपलब्धियां और भविष्य के कार्यक्रम - Rajasthan hindi news

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के कार्यकाल (RTDC chairman completed one year) के एक वर्ष पूरे ह गए हैं. ऐसे में मंगलवार को राठौड़ ने प्रेस वार्त कर अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ भविष्य के कार्यक्रम भी बताए.

RTDC chairman completed one year
RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के एक वर्ष पूरे

By

Published : Feb 14, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 12:07 AM IST

अजमेर में RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़

अजमेर. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत मंगलवार को जगन्नाथ पुरी के लिए विशेष ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. इससे पहले रेलवे स्टेशन के पाल बिचला स्थित गेट परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन भी किया गया. इसके बाद राठौड़ आरटीडीसी में प्रेस से मुखातिब हुए जिसमें अपने कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं और बीजेपी पर भी निशाना साधा.

समारोह में राठौड़ ने कहा कि बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीएम ने कई घोषणाएं की हैं. वहीं यात्रा के लिए कुछ धार्मिक स्थल भी जोड़े गए है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद राठौड़ ने आरटीडीसी होटल में मीडिया से आपने कार्यकाल के 1 वर्ष पूरा होने पर उपलब्धिया गिनाईं. राजस्थान सरकार की वर्ष 2022 की बजट घोषणा के अनुसार राज्य के देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत इस वर्ष रेल और हवाई मार्ग से 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाने का लक्ष्य रखा गया है. इस वर्ष 18 हजार वरिष्ठ जनों को रेल मार्ग से 14 तीर्थ स्थलों और हवाई मार्ग से 2,000 वरिष्ठ जनों को नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ की यात्रा करवाई जाएगी. इन यात्राओं में सभी तीर्थ यात्रियों के लिए आवास, भोजन और अन्य सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें.Rajasthan Vidhansabha: गहलोत सरकार के बजट पर वाद-विवाद, इन विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे

समय के साथ आरटीडीसी पर नहीं दिया गया ध्यान
राठौड़ ने कहा कि आरटीडीसी चेयरमैन बनने के बाद सोच लिया था कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बकाया वेतन और परिलाभ दिलवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरटीडीसी में वर्षों से लंबित कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रमोशन दिलवाए गए. इसके अतिरिक्त प्रदेश की 10 आरटीडीसी होटल का जीर्णोद्धार करवाया गया. उन्होंने बताया कि एक जमाना था जब आरटीडीसी होटल मैं ठहरना गर्व की बात हुआ करती थी लेकिन फिर ये पिछड़ता गया.

बीजेपी सरकार में तो आरटीडीसी की होटलों को बेचने की तैयारी थी
राठौड़ ने कहा कि आरटीडीसी की दुर्दशा किसी से छुपी हुई नहीं थी. पिछली बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए राठौड़ ने कहा कि तत्कालीन बीजेपी सरकार में आरटीडीसी के होटल बेचने की नौबत आ गई थी. अधिकारियों और कर्मचारियों को 10 माह तक का वेतन तक नहीं दिया जा रहा था. फिलहाल हालात ऐसे नहीे हैं.

यह भी गिनवाई उपलब्धियां
उन्होंने बातचीत में बताया कि सन 1982 में शुरू हुई शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का नवीनीकरण और सौंदर्य करण करवाया गया जिससे इससे राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिला. उन्होंने बताया कि पुष्कर मेला 2022 में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां के 52 घाटों पर 1 लाख दीपदान किया गया था. पुष्कर के पवित्र सरोवर में गंदे पानी की आवक रोकने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है.

पढ़ें.विधायकहरीश चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र, OBC आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27% करने की रखी मांग

पुष्कर के विकास को लगेंगे पंख
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड सेवा शुरू की गई है. इसके अलावा वन विभाग पर्यटन विभाग एवं पुरातत्व विभाग के सहयोग से अजमेर के काजीपुरा ग्राम में गंगा भैरव पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही अजमेर के तारागढ़ पर भी रोपवे के लिए कार्य योजना तैयार की गई है.

बीजेपी नहीं चाहती विकास
तारागढ़ पहाड़ी पर रेलवे के पुराने गेस्ट हाउस को आरटीडीसी को देने और वहां कैफेटेरिया खोले जाने के प्रस्ताव के सवाल पर राठौड़ ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि इस मुद्दे पर देवनानी से पूछिए. इस मुद्दे पर बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा भी सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ना तो विकास करना चाहती है और ना विकास होने देना चाहती है.

शहर और ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर होंगे मार्च के पूरे माह में सांस्कृतिक कार्यक्रम
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव, ब्लॉक, जिला स्तर से लेकर जिला स्तर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें लोक कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा. यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे महा चलेंगे इनमें स्थानीय कलाकारों के अलावा प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

Last Updated : Feb 15, 2023, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details