जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बीते दिनों कराई गई भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने का दौर जारी है. इस क्रम में राजस्थान वन विभाग के लिए वनपाल के नॉन टीएसपी क्षेत्र के 100 और टीएसपी क्षेत्र के 48 कुल 148 रिक्त पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया. 6 नवंबर 2022 को दो चरणों में हुई वनपाल भर्ती परीक्षा का 12 दिसंबर 2022 को परिणाम जारी किया गया था. इसमें श्रेणीवार रिक्त पदों की तुलना में 5 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.
ये रहा कट ऑफ: 13 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 के बीच संभागीय मुख्यालयों पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण के बाद 13 अप्रैल 2023 को 2 गुना अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अब अभ्यर्थियों का श्रेणी वार रिक्त पदों के अनुसार फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. सफल अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा में जनरल कट ऑफ 93.26, ईडब्ल्यूएस कट ऑफ 74.41, एससी कट ऑफ 68.01, एसटी कटऑफ 67.00, ओबीसी कटऑफ 87.87 और एमबीसी कट ऑफ 79.46 रही है.