पुष्कर/अजमेर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक की समन्वय बैठक में शिरकत के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पुष्कर पहुंच चुके हैं. यहां, पंहुचने पर भागवत ने निम्बार्क पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य श्री जी महाराज से धारा 370 और राम मंदिर मुद्दे पर बातचीत की.
RRS प्रमुख मोहन भागवत ने पुष्कर में राम मंदिर निर्माण के दिए संकेत आचार्य श्री जी महाराज ने बातचीत में बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने की भूरी भूरी प्रशंसा कर उन्हें बधाई दी. वहीं अयोध्या में राम मंदिर मामले में जल्द ही सुखद समाचार आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सलेमाबाद में संघ प्रमुख मोहन भागवत की निंबार्क पीठ यात्रा के दौरान राम मंदिर पर गहन मंथन हुआ था. इसके बाद से ही राम मंदिर के मामले में गति आने लगी.
प्रदेश में गौ रक्षा के सवाल पर आचार्य श्री जी महाराज ने कहा कि इस मसले पर संघ प्रमुख मोहन भागवत से कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि वह इस मामले को लेकर भागवत भी चिंतित हैं और उन्हें विश्वास है कि जल्द ही गौ रक्षा को लेकर केंद्र सरकार कोई कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: बिना हेलमेट वालों का चालान नहीं, जुर्माने के बदले हेलमेट देने पर विचार : परिवहन मंत्री
बता दें कि पुष्कर में महेश्वरी धर्मशाला में सात से 09 सितंबर तक अखिल भारतीय समन्वय बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होने जा रही है. 11 सितंबर तक संघ प्रमुख मोहन भागवत का प्रवास पुष्कर में ही रहेगा. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी प्रांत प्रमुख, सह-प्रांत प्रमुख, सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महासचिव राम माधव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार, मोदी सरकार के कुछ प्रमुख मंत्री, संत समाज व बुद्धिजीवियों समेत करीब 300 लोग कार्यशाला में भाग लेंगे.
136 कमरे करवाए गए बुक:
इसके लिए 136 कमरे भी बुक करवाए गए है. साथ ही बैठक में आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक मामलों के अलावा राम मंदिर, शिक्षा नीति, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी. गौरतलब है कि कार्यशाला को गोपनीय रखने के उद्देश्य से परिसर में मीडिया और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.