अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है. 12 से 15 फरवरी तक 11 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन होगा. विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा के आयोजन को लेकर आरपीएससी की ओर से तैयारी भी की जा रही है.
आरपीएससी के सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के सुगम संचालन के लिए छह विषयों को दो ग्रुप में वर्गीकृत किया गया है. ग्रुप ए में सामाजिक विज्ञान और हिंदी व ग्रुप बी में विज्ञान, संस्कृत, गणित और अंग्रेजी विषय रखे गए हैं.
पढ़ें.RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022: सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश पत्र 26 को होंगे अपलोड
यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम: सचिव एचएलअटल ने बताया कि सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को ग्रुप ए के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक एवं ग्रुप डी के लिए दोपहर 2 से 4 बजे तक किया. 13 फरवरी को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 10 से 12:30 बजे तक और हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक होगी. 14 फरवरी को सुबह 10 से 12:30 बजे तक विज्ञान विषय और दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. 15 फरवरी को सुबह 10 से 12:30 बजे तक गणित विषय और दूसरी पारी में 2:30 से 5 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.
वहीं वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंतर्गत ग्रुप सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की गई है. ग्रुप सी में होने वाली परीक्षा के विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी.