अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की चार प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का सितंबर और अक्टूबर में आयोजन होगा. इन भर्ती परीक्षा में आरएएस प्री 2023 भी शामिल है. खास बात यह है कि इस बार 33 जिलों में नहीं बल्कि 50 जिलों में आयोग को प्रेषित करने के लिए व्यवस्थाएं करनी होंगी. राज्य सरकार की ओर से बनाए गए नए जिलों में पहली बार परीक्षा का आयोजन होगा.
आयोग की सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 और आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 समेत चार भर्ती परीक्षा का सितंबर और अक्टूबर में होना है. हालांकि इन भर्ती परीक्षाओं में से आरएएस 2023 को छोडकर अन्य भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं हुई है. इन भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए आयोग नए सिरे से परीक्षा आयोजन की तैयारी कर रहा है. दरअसल हाल ही में राज्य सरकार ने प्रदेश में नए जिले बनाये हैं. ऐसे में नए जिलों में नए परीक्षा केंद्र बनाने होंगे. प्रदेश की भौगोलिक बदलाव के साथ अब परीक्षा आयोजन की रणनीति में भी बदलाव करने पर आयोग विचार कर रहा है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना आरपीएससी को मिल चुकी है. आयोग की ओर से सितंबर और अक्टूबर में 2 हजार 968 पदों के लिए चार भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होना है. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2023 के 1913 पद, आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के 905 पद, जूनियर लीगल ऑफिसर के 140 पद और खोज एवं उत्खनन अधिकारी और क्यूरेटर के 10 पद हैं. इन चार परीक्षाओं में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.