अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सोमवार को भूजल विभाग में तकनीकी सहायक (भूजल विज्ञान और रसायन) के पदों की काउंसलिंग की तारीख जारी कर दी है. अभ्यर्थी काउंसलिंग लेटर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि काउंसलिंग के जरिए से पात्रता जांच आयोग कार्यालय में सुबह और शाम के सत्र में तय कार्यक्रम अनुसार होगी.
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से 2 अगस्त 2022 को इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए स्क्रूटनी एग्जाम का आयोजन किया गया था. परीक्षा के बाद 12 जनवरी 2023 को तकनीकी सहायक (भूजल विज्ञान) के 200 अट्ठारह अभ्यर्थियों की वैचारिक सूची जारी की गई थी. 17 जनवरी 2023 को तकनीकी सहायक (रसायन) के 25 अभ्यर्थियों की भी ये सूची जारी हुई थी.
पढ़ें:Senior Teacher recruitment 2022: कल से शुरू होगी परीक्षा, 2 लाख 68 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि 23 फरवरी 2023 को तकनीकी सहायक (भूजल विज्ञान ) के रोल नंबर 603502 से 604115 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. तकनीकी सहायक (रसायन) के रोल नंबर 602038 से 603039 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. 24 फरवरी 2023 को तकनीकी सहायक (भूजल विज्ञान ) के रोल नंबर 604116 से 604765 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी.
पढ़ें:RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022: सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश पत्र 26 को होंगे अपलोड
आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वैचारिक इस लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र लाना आना अनिवार्य होगा. साथ ही शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास को लाना होगा. उन्होंने कहा कि अन्य दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रतियां संलग्न कर मूल दस्तावेजों और काउंसलिंग लेटर समेत निर्धारित समय अनुसार आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करना होगा. संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आवेदन पत्र काउंसलिंग लेटर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं.