राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 आज से शुरू, 69.91 फीसदी अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा - Rajasthan Government Exam

राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 (Senior Teacher Recruitment Examination 2022) आज से शुरू हो गया है. बता दें, ग्रुप ए में पंजीकृत 4 लाख 31 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. आज सुबह परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

Rajasthan Public Service Commission
Rajasthan Public Service Commission

By

Published : Dec 21, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 7:10 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 (Senior Teacher Recruitment Examination 2022) इस वर्ष की अंतिम बड़ी परीक्षा है. 21 से 27 दिसंबर तक होने वाली इस परीक्षा का आगाज आज बुधवार से हो गया है. प्रदेश के 28 जिलों में 1366 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए.

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 (Senior Teacher Recruitment Examination 2022) का आगाज बुधवार से हो गया है. सुबह 9 से 11 सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस का पर्याप्त जाप्ता तैनात रहा. अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर और फिर मैनुअली जांच के बाद उसे परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश दिया गया. इसके बाद मूल फोटो युक्त पहचान पत्र से अभ्यर्थी का सत्यापन किया गया.

पढ़ें- RPSC: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022, 28 जिलों में 1366 परीक्षा केंद्र पर होगा परीक्षा का आयोजन

इसके बाद भी मैनुअली जांच हुई तब जाकर अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष के लिए रवाना किया गया. परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों को भी बिना मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. सुबह की पारी के बाद दोपहर की पारी में 2 से 4:30 बजे सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ. बता दें कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 (Senior Teacher Recruitment Examination 2022) में 12 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा को तीन ग्रुप में बांटा गया है. इसमें प्रथम ग्रुप ए की परीक्षा में 4 लाख 31 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

70.24 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा :सामान्य ज्ञान का पेपर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में ग्रुप ए में 4 लाख 31 हजार 460 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 70.24 प्रतिशत यानी 3 लाख 3 हजार 75 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी.

यह बोले अभ्यर्थी :ब्यावर निवासी अभ्यर्थी रेनू चौहान ने बताया कि प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न पूछे गए थे जिनके अंक 200 थे. प्रश्न सरल थे. सामान्य ज्ञान, बाल विकास और साइकोलॉजी के प्रश्न शामिल थे. करेंट जीके पर भी प्रश्न आए थे. अभ्यर्थी रितु यादव ने बताया कि प्रश्न पत्र में समसामयिक प्रश्न ज्यादा पूछे गए. रितु ने कहा कि वह काफी समय से तैयारी कर रही हैं. उम्मीद से अच्छा पेपर आया है. अभ्यर्थी किशनगढ़ निवासी श्रीजन शर्मा ने बताया कि सिलेबस के बाहर एक भी प्रश्न नहीं आया. सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा में पूछे गए थे.

69.91 प्रतिशत अभ्यर्थी ने दी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा :दोपहर की पारी 2 से 4:30 बजे सामाजिक विज्ञान का पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. परीक्षा से 1 घंटे पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर जुट गए. जांच और सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. ग्रुप ए की परीक्षा के लिए पंजीकृत 4 लाख 31 हजार अभियार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 69.91 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. 1 लाख 29 हजार 843 परीक्षा में अनुपस्थित रहे.

कल यह होगी परीक्षा :परीक्षा के क्रम में कल गुरुवार को 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा और 2 से 4:30 तक हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.

Last Updated : Dec 22, 2022, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details