अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप ए के प्रवेश पत्र 17 दिसंबर को और ग्रुप बी के प्रवेश पत्र 18 दिसंबर को अपलोड किए (Admit Card for Senior teachers exam 2022) जाएंगे.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 21 से 27 दिसंबर तक निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा. अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portalलिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.