अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 26 जनवरी को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप सी एवं डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 29 जनवरी को 28 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय और आयोग कार्यालय में 27 से 29 जनवरी तक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर उनसे संपर्क किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को ग्रुप के अनुसार अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. ग्रुप सी में विज्ञान एवं पंजाबी विषय के अभ्यर्थी और ग्रुप डी में संस्कृत एवं गणित विषय के अभ्यर्थी रखे गए हैं.
पढ़ें:RPSC exams: परीक्षा से 3 दिन पहले अपलोड होंगे इन दो परीक्षाओं के प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड:ग्रुप सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा 10:30 से 12:30 बजे तक एवं ग्रुप डी की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक होगी. सचिव अटल ने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म की तिथि प्रविष्ट करने पर डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में अपलोड recruitment-portal लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकेगा.
पढ़ें:RPSC: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 की तिथि आगे बढ़ाई, ये हैं नई डेट्स
यहां करें शिकायत:आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की आगामी परीक्षाओं में अनुचित साधन, नकल आदि के प्रकरण और अन्य गतिविधियों की सूचना सीधे आयोग कार्यालय को देने की व्यवस्था की गई है. इसके तहत सूचना आयोग के दूरभाष नम्बर- 0145-2635211 पर दी जा सकती है. सूचना प्रदान करने वाले व्यक्ति की पहचान आयोग गोपनीय रखेगा. लेकिन झूठी और भ्रामक सूचना देने वाले पर आयोग की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी.