अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 को लेकर अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दी गई है. आयोग के सचिव ने बताया कि अंग्रेजी विषय की विचारित सूची 8 सितंबर को जारी की जा चुकी है. इस सूची में सम्मिलित 3 हजार 145 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग का आयोजन 14 से 26 सितंबर तक किया जाएगा. पात्रता जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा.
काउंसलिंग कार्यक्रम, विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश, काउंसलिंग पत्र और अन्य प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेज आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन पत्र को दो प्रतियों मय स्वयं प्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति और मूल दस्तावेजों के साथ आयोग की ओर से निर्धारित तिथि और समय पर खुद उपस्थित होना होगा.