राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC : वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आरपीएससी
आरपीएससी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 5:21 PM IST

अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 को लेकर अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दी गई है. आयोग के सचिव ने बताया कि अंग्रेजी विषय की विचारित सूची 8 सितंबर को जारी की जा चुकी है. इस सूची में सम्मिलित 3 हजार 145 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग का आयोजन 14 से 26 सितंबर तक किया जाएगा. पात्रता जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा.

काउंसलिंग कार्यक्रम, विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश, काउंसलिंग पत्र और अन्य प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेज आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन पत्र को दो प्रतियों मय स्वयं प्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति और मूल दस्तावेजों के साथ आयोग की ओर से निर्धारित तिथि और समय पर खुद उपस्थित होना होगा.

पढ़ें :RPSC: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के अंग्रेजी विषय की विचारित सूची जारी, ड्राइंग का परिणाम भी जारी

इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से अलग से कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की ओर से अपलोड किए गए दो पात्रता और प्रपत्रों और काउंसलिंग पत्र के साथ आवश्यक दिशा निर्देशों को डाउनलोड कर उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करते हुए दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें. काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना होगा. काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अंतिम परिणाम में विचारित नहीं किए जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी खुद अभ्यर्थी की होगी. काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को कोई यात्रा और दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details