राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC School Lecturer Exam 2022 : संस्कृत विषय के 404 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी - Etv Bharat Rajasthan

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता की जांच के लिए 404 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है.

RPSC School Lecturer Exam 2022
RPSC School Lecturer Exam 2022

By

Published : Apr 12, 2023, 9:04 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) संस्कृत विषय के पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता की जांच के लिए 404 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई है. सिलेक्डेटेड कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी होगी. आयोग ने इस संबंध में विस्तृत सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से भर्ती के लिए ग्रुप ए के प्रथम सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर को किया गया था. द्वितीय प्रश्न पत्र संस्कृत विषय की परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. परीक्षा के फल स्वरुप 404 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है. अटल ने कहा कि जारी की गई विचारित सूची चयन या वरीयता सूची नहीं है. इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है.

पढ़ें. बायोलॉजी प्राध्यापक परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

इस स्थिति में पात्रता हो सकती है रद्द :अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों एवं नियमों के अनुसार की जाएगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से नियम के अनुसार मुख्य चयन सूची और आरक्षित सूची जारी की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से होगा. उन्होंने बताया कि विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की ओर से जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details