राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

School lecturer exam 2022 : हिंदी और कृषि विषय की विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी - Rajasthan Hindi news

आरपीएसी की स्कूल प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी और कृषि विषय की विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी हो गया है.

School lecturer exam 2022
स्कूल प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022

By

Published : Jul 19, 2023, 10:07 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी और कृषि विषय की काउंसलिंग द्वितीय चरण में 30 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी. काउंसलिंग कार्यक्रम और विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. वर्तमान में काउंसलिंग के प्रथम चरण के तहत परीक्षा के 15 विषयों की काउंसलिंग 26 जून से 28 जुलाई 2023 तक आयोग कार्यालय में आयोजित की गई है.

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के विषयों की विचारीत सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच काउंसलिंग के माध्यम से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी. पात्रता जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी होगा. गुप्ता ने कहा कि काउंसलिंग कार्यक्रम विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश काउंसलिंग पत्र और अन्य प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं. अभ्यर्थी संबंधित विषय की काउंसलिंग की तिथि 7 दिन पहले आयोग वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

पढ़ें. राज्य सरकार और RPSC बताए, क्यों न ईओ व आरओ परीक्षा रद्द कर दी जाए : राजस्थान हाईकोर्ट

इन बातों का रखें ध्यान : अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति और मूल दस्तावेजों के साथ विषय वार रोल नंबर अनुसार निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना होगा. निर्धारित समय से 30 मिनट पहले काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना होगा वरना काउंसलिंग से वंचित कर दिया जाएगा. इसके लिए अन्य कोई अवसर दोबारा नहीं मिलेगा. काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अंतिम परिणाम में विचारित नहीं किए जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी खुद अभ्यर्थी की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details